The Gabba Stadium Pitch Report In Hindi | द गाबा पिच रिपोर्ट
The Gabba Stadium Pitch Report In Hindi: द गाबा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर अब तक का ऐतिहासिक मुकाबले खेले जा चुके हैं इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 1895 में शुरू हुआ था इसके बाद इस स्टेडियम पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 1985 में एक महिला टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था|
द गाबा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया वूलूनगाबा, ब्रिसबेन, क्वींसलैं के शहर में स्थित है इस स्टेडियम को 1995 से लेकर 2005 तक लगभग $ 128,000,000 रुपए की लागत के साथ निर्माण कार्य 6 भागों में हुआ था |
द गाबा क्रिकेट स्टेडियम ब्रिसबेन शहर में मौजूद है जिसके कारण इसे ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, आज किस ब्लॉग में हम आपको द गाबा क्रिकेट स्टेडियम के क्रिकेट रिकॉर्ड ,पिच रिपोर्ट, साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
The Gabba Stadium Pitch Report In Hindi
The Gabba Stadium Pitch Report In Hindi: द गाबा क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम की अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर अधिक उछाल वाली पिच देखने को मिलती है जो अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद देती हुई नजर आती है हालांकि यहां पर अक्सर बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, पिच पर हमें अधिक उछाल तो देखने को मिलता है लेकिन यहां पर एक समान उछाल होने के कारण बल्लेबाज पुरानी गेंद के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है, इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलती|
The Gabba Stadium Brisbane BBL Stats :
The Gabba Stadium बिग बैश लीग के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेडियम माना जाता है इस स्टेडियम में अब तक बिग बैश लीग क्रिकेट के 55 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 152 रहा है|
इसी स्टेडियम पर हमें बिग बैश लीग में बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग में हाईएस्ट स्कोर Heat vs Sixers के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 5 विकेट के नुकसान पर 224 रहा था वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर इन्हीं दोनों टीमों के बीच में खेला गया था इस दौरान 10 विकेट के नुकसान पर 90 रन रहा था|
बिग बैश लीग में यहां पर अब तक लगभग 5
The Gabba Stadium , Brisbane की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
The Gabba Stadium Pitch Report In Hindi: द गाबा क्रिकेट स्टेडियम पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को जरुर थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ता है लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है पिच भी बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती चली जाती है, जहां पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में थोड़ी आसानी होती है कुल मिलाकर यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती हुई नजर आती है|
इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 146 रन रहा है T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां पर हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 2009 रन रहा है.
इस क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में लोएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 18 अवरो में 10 विकेट के नुकसान पर 114 रन रहा है|
द गाबा क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम पर इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में अब तक 80 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 226 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 201 रन रहा है |
इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए थे|
वहीं इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम ने 23 ओवरों में 10 विकेट गंवाकर 71 रन ही बनाए थे|
द गाबा क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम पर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में अब तक लगभग 67 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 328 रन रहा है दूसरी पारी काऔसत स्कोर 318 रन रहा है तीसरी पारी का औसत स्कोर 238 रन रहा है और चौथी बारी का पारी काऔसत स्कोर 161 रन रहा है|
टेस्ट क्रिकेट में यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आता है और यहां पर टेस्ट क्रिकेट में एक अच्छा स्कोर और कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है|
The Gabba Stadium , Brisbane की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
द गाबा क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल और स्विंग मिलती हुई नजर आती है इसलिए यहां पर T20 और वनडे क्रिकेट में गेंदबाज अच्छी सफलता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं|
लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती कुल मिलाकर यहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल बनाई जाती है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यहां पर गेंदबाजों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और विकेट के लिए ललचाना पड़ता है|
द गाबा क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
द गाबा क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस फैक्टर कि यदि बात करें तो यहां पर अलग-अलग फॉर्मेट में तो उसकी भूमिका अलग नजर आती है यहां पर T20 क्रिकेट में लगभग 10 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात बार जीत हासिल की है वहीं गेंदबाजी टीम ने केवल तीन बार ही जीत हासिल की है|
वही वनडे क्रिकेट में यहां पर अब तक खेले गए लगभग 80 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 बार जीत हासिल की है वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 41 बार जीत हासिल की है |
वही टेस्ट क्रिकेट में यहां पर अब तक लगभग 67 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 27 बार मुकाबले जीते हैं|
बिग बैश लीग में यहां पर अब तक लगभग 55 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 28 मुकाबले जीते हैं|
Gabba Stadium Brisbane Stats
The Gabba Stadium Brisbane BBL Stats :
total matches | 55 |
won by batting first | 26 |
won by bowling first | 28 |
first innings Average score | 165.7 |
second innings Average score | 152.7 |
highest score | 224/5 Heat vs Sixers |
minimum score | 90/10 Heat vs Strikers |
successful chase | 210/7 – Hobart Hurricanes vs Brisbane Heat |
The Gabba Stadium Brisbane T20I Stats :
total matches | 10 |
won by batting first | 7 |
won by bowling first | 3 |
first innings Average score | 166 |
second innings Average score | 146 |
highest score | 209/3 (20 Ov) AUS vs RSA |
minimum score | 114/10 (18.3 Ov) RSA vs AUS |
successful chase | 161/4 (18.5 Ov) AUS vs RSA |
Lowest defended score | 150/7 (20 Rub) BAN vs ZIM |
The Gabba Stadium Brisbane ODI Stats :
total matches | 80 |
batting first Matches won | 34 |
bowling first Matches won | 41 |
first innings Average score | 226 |
second innings Average score | 201 |
highest score | 324/7 (50 Overs) AUS vs WI |
minimum score | 71/10 (23.4 Overs) PACK vs WI |
Highest score chased | 309/3 (49 Ov) AUS vs IND |
Lowest defended score | 178/8 (50 Ov) ENG vs AUS |
The Gabba Stadium Brisbane Test Stats :
total matches | 67 |
win matches by batting first | 25 |
win matches by bowling first | 27 |
average score of first innings | 328 |
second innings Average score | 318 |
average score of third innings | 238 |
average score of fourth innings | 161 |
highest score | 645/10 (158.6 Ov) AUS vs ENG |
minimum score | 58/10 (21.3 Ov) IND vs AUS |