Adelaide Oval Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Adelaide Oval Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | एडेलड ओवल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Adelaide Oval Cricket Stadium Pitch Report In Hindi: एडिलेड ओवल स्टेडियम सबसे पुराने और सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक है,इस क्रिकेट स्टेडियम के साथ वर्ल्ड क्रिकेट के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की कई यादें जुड़ी हुई है.

इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1884 में की गई थी यह क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में स्थित है और इसी शहर के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा गया है|
Adelaide Oval में प्रमुख रूप से कई खेले खेले जाते हैं जिनमें कबड्डी ,रग्बी, टेनिस, फुटबॉल आदि खेल खेले जाते हैं लेकिन प्रमुख रूप से इस स्टेडियम में क्रिकेट ही खेला जाता है.

आज के इस ब्लॉग में हम आपको एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

Adelaide Oval Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

एडिलेड ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की अगर बात करें तो यहां की पिच बैलेंस पिच नजर आती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को समान रूप से मदद मिलती हुई नजर आती है.

काश रूप से यहां पर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं सीमित ओवर के खेल में यहां पर हमें बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं .

ऑस्ट्रेलिया की अधिकांश पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल देखने को मिलती है लेकिन एडिलेड ओवल स्टेडियम की पिच पर हमें तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आती है|

Adelaide Oval Cricket Stadium Brisbane BBL Stats :

एडिलेड ओवल स्टेडियम में बिग बैश लीग के अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान हमें देखने को मिला है कि इस स्टेडियम पर T20 बिग बैश लीग में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है .

इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग के अब तक लगभग 67 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 रन रहा है.

इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग का हाईएस्ट स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 262 रन रहा है.

वहीं इसी स्टेडियम का सबसे न्यूनतम स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 92 रन रहा है यह मुकाबला पर्थ और एडलैंड के बीच में खेला गया था.

इस स्टेडियम पर टॉस जीतना भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है . स्टेडियम पर अब तक खेले गए 67 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 38 मुकाबले जीते हैं वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 28 मुकाबले जीते हैं|

Adelaide Oval Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Adelaide Oval Cricket Stadium Pitch Report In Hindi: एडिलेड ओवल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है साथ ही यहां पर गेंदबाजों को भी सपोर्ट मिलता है यहां पर यदि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बात की जाए तो बल्लेबाजी में हमें बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.

एडिलेड ओवल स्टेडियम कि पिच पर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो यहां पर वनडे में अब तक 92 से ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 227 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 199 रन रहा है इससे बिल्कुल साफ नजर आता है कि वनडे में यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तेज गेंदबाज और स्पिनर बल्लेबाजी पर हावी होते हुए नजर आते हैं.

इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 369 रन बनाए थे .

वही इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 10 विकेट के नुकसान पर 70 रन रहा है , एडलैंड ओवल के इस स्टेडियम पर एक सफल हाईएस्ट चेंज श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन रहा है|

एडिलेड ओवल स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में अब तक लगभग 18 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर153 रन रहा है वहीं दूसरी पारीक औसत स्कोर 136 रन रहा है.

इस दौरान इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे .

इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 166 रन रहा है .

स्टेडियम पर हाईएस्ट सफल चीज इंग्लैंड और भारत के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए 16 ओवर में 170 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था |

एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है यहां पर शुरुआती 3 दिन अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है इसके बाद अंतिम 2 दिन यहां पर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है.

इस स्टेडियम पर अब तक टेस्ट क्रिकेट में 86 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी काऔसत स्कोर 183 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 347 रन रहा है वहीं तीसरी पारी का औसत स्कोर 272 रहा है वही चौथी पारी का औसत स्कोर 210 रन रहा है , इससे साफ नजर आता है कि यहां पर टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है.

इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 674 रन बनाए थे|
वहीं से स्टेडियम का सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने 40 ओवर में ऑल आउट होकर 77 रन बनाए थे|

Adelaide Oval Cricket Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

एडिलेड ओवल स्टेडियम में बल्लेबाजों को तो सपोर्ट मिलता ही है लेकिन गेंदबाज भी इस रेस में पीछे नहीं रहते हैं यहां पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर गेंदबाजों को भी सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है यदि वनडे क्रिकेट में यहां पर गेंदबाजी की बात करें तो शुरुआती ओवर में जरूर बल्लेबाजों का बोलबाला नजर आता है.

लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाजों को सफलता मिलनी शुरू हो जाती है जहां की पिच में अधिक उछाल और मूवमेंट होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है साथ ही स्पिनर गेंदबाज भी यहां पर अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

एडिलेड ओवल स्टेडियम में T20 क्रिकेट में बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं T20 में यहां पर गेंदबाज जरूर थोड़े खामोश नजर आते हैं लेकिन दूसरी पारी में यहां पर तेज गेंदबाज हावी होते हुए नजर आते हैं, स्पिनर गेंदबाजों को छोटे फॉर्मेट में इस पिच पर काम मदद मिलती है|

एडिलेड ओवल स्टेडियम स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

एडिलेड ओवल स्टेडियम मैं टॉस भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हुआ नजर आता है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 18 T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने नौ बार और पहले गेंदबाजी का करने वाली टीम में आठ बार मुकाबले जीते हैं .

वही वनडे में भी यहां पर अब तक खेले गए 92 में मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 41 मुकाबले जीते हैं वही टेस्ट क्रिकेट में यहां पर टॉस की एक महत्वपूर्ण भूमिका नजर आती है|

यहां पर अब तक खेलेंगे 83 टेस्ट मुकाबले में 41 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने वहीं 23 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |

बिग बैश लीग में भी यहां पर टॉस की एक महत्वपूर्ण भूमिका नजर आती है कि स्टेडियम पर अब तक बिग बैश लीग के लगभग 67 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 28 मुकाबले जीते हैं|

Adelaide Oval Cricket Stadium Stats

Adelaide Oval BBL Stats :

total matches 67
won by batting first 38
won by bowling first 28
Average score of first innings 164
Average score of second innings 144
highest team score 232-5 SYT vs SYS
minimum team score 92-10 PRS vs ADS

Adelaide Oval WBBL Stats :

total matches 20
won by batting first 5
won by bowling first 15
Average score of first innings 122
Average score of second innings 121
highest team score 181-1 MLSW vs ADSW
minimum team score 82-10 SYSW vs ADSW

Adelaide Oval ODI Stats :

total matches 92
Matches won by batting first 49
Matches won by bowling first 41
Average score of first innings 227
Average score of second innings 199
highest team score 369/7 (50 Ov) by AUS vs PAK
minimum team score 70/10 (26.3 Ov) by AUS vs NZ
Highest score chased 303/9 (49.4 Ov) by SL vs ENG
Lowest score defended 140/10 (49 Overs) by PAK vs WI

Adelaide Oval Test Stats :

total matches 83
win matches by batting first 41
win matches by bowling first 23
average score of first innings 383
Average score of second innings 347
average score of third innings 272
average score of fourth innings 210
highest team score 674/10 (151.3 Ov) by AUS vs IND
minimum team score WI vs AUS 77/10 (40.5 Overs)

Adelaide Oval T20I Stats :

total matches 18
won by batting first 9
won by bowling first 8
Average score of first innings 153
Average score of second innings 136
highest team score 233/2 (20 Ov) by AUS vs SL
minimum team score 66/10 (16 Ov) by AUSW vs NZW
most successful chase 170/0 (16 Ov) by ENG vs IND
Lowest score defended 25/0 (4.1 Ov) by ENGW vs AUSW

Leave a Comment