Carrara Oval Queensland Pitch Report In Hindi | कैरारा स्टेडियम पिच रिपोर्ट
Carrara Oval Queensland Pitch Report In Hindi: Carrara Oval Queensland ऑस्ट्रेलिया का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1987 में किया गया था, इस इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम कई ऐतिहासिक मुकाबला खेल चुकी है|
यह क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग का नेतृत्व करता हुआ नजर आता है हालांकि यह क्रिकेट स्टेडियम एक छोटा क्रिकेट स्टेडियम है लेकिन इस क्रिकेट स्टेडियम की खूबसूरती इसे एक अलग ही रूप देती हुई नजर आती है|
इस क्रिकेट स्टेडियम को Metricon Stadium के नाम से भी जाना जाता है इस क्रिकेट स्टेडियम में कई बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं
आज के इस ब्लॉग में हम आपको कैरारा स्टेडियम के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
Carrara Oval Queensland Pitch Report In Hindi
Carrara Oval Queensland जेपीसी रिपोर्ट की बात करें तो यहां की कुछ तेज गेंदबाजी के अनुकूल मानी जाती है यहां पर तेज गेंदबाज अच्छा कार्य करते हुए नजर आते हैं पावरप्ले में यहां पर तेज गेंदबाजों द्वारा अच्छी विकेट देखने को मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है |
पिच थोड़ी धीमी हो जाती है जिसके कारण बल्लेबाजों को भी थोड़ा गेम में आने का मौका मिलता है लेकिन अधिकांश ओवर में यहां पर तेज गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है|
इस क्रिकेट स्टेडियम पर अधिक इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले गए हैं यहां पर अब तक खेले गए इंटरनेशनल मुकाबले में देखा गया है की बल्लेबाजी में कम स्कोर देखने को मिला है T20 क्रिकेट में यहां पर लगभग 150 के लगभग रन देखने को मिलते हैं|
Carrara Oval Queensland Brisbane BBL Stats :
Carrara Oval Queensland पर यदि बिग बैश लीग क्रिकेट की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 16 बिग बैश लीग मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 रन की लगभग रहा है |
यहां पर अब तक खेले गए बिग बैश लीग के मुकाबले में हाईएस्ट स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन रहा है यह स्कोर मेलबर्न की टीम ने बनाया था .स्टेडियम पर अब तक खेले गए 16 मुकाबले में 7 बार 150 ज्यादा का स्कोर देखा गया है ,वहीं 6 बार लगभग 160 रन के लगभग स्कोर देखा गया है वहीं 2 बार 190 के लगभग स्कोर देखा गया है यहां पर 200 से ज्यादा स्कोर केवल एक बार ही बना है|
Carrara Oval Queensland की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
Carrara Oval Queensland Pitch Report In Hindi: Carrara Oval Queensland पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को अक्सर तेज गेंदबाजों के प्रहार का सामना करना पड़ता है, यहां पर अक्सर तेज गेंदबाजों का बोलबाला नजर आता है कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल भरा कार्य होता है .
लेकिन बीच के अवरो में यहां पर पिच धीमी होने के कारण बल्लेबाजों को थोड़ी राहत मिलती हुई नजर आती है हालांकि तब भी बल्लेबाजों को सतर्क रहकर खेलने की आवश्यकता होती है|
यहां पर अब तक खेले गए जो इंटरनेशनल T20 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर केवल 123 रन रहा है वहीं दूसरी पारीक औसत स्कोर केवल 109 रन ही रहा है इस स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 20 और में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन रहा है.
वहीं सबसे कम स्कोर 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 92 रन रहा है यह दोनों मुकाबले ही वूमेंस क्रिकेट टीम के बीच में खेले गए थे|
इस स्टेडियम पर अभी तक केवल एक ही इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला खेला गया है जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 377 रन था दूसरी पारी का औसत स्कोर 241 था तीसरी पारी का औसत स्कोर 135 था ,वही चौथी पारी का औसत स्कोर केवल 36 रन था|
इस स्टेडियम पर अभी तक कोई भी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है|
Carrara Oval Queensland की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
Carrara Oval Queensland पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर अक्सर तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है, यहां पर तेज गेंदबाज अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं कुल मिलाकर यहां पर तेज गेंदबाज गेम में बने हुए रहते हैं|
कैरारा स्टेडियम स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि यहां पर शुरुआती तेज पिच का तेज गेंदबाज फायदा उठाकर सामने वाली टीम को एक कम स्कोर पर ऑल आउट कर छोटा लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करती है
Carrara Oval Queensland Stats
Carrara Oval Queensland TEST Stats
Total matches | 1 |
Average 1st Inns scores | 377 |
Average 2nd Inns scores | 241 |
Average 3rd Inns scores | 135 |
Average 4th Inns scores | 36 |
Highest total recorded | 377/8 (145 Ov) by INDW vs AUSW |
Carrara Oval Queensland T20 Stats
Total matches | 9 |
Matches won batting first | 4 |
Matches won bowling first | 4 |
Average 1st Inns scores | 123 |
Average 2nd Inns scores | 109 |
Highest total recorded | 149/5 (20 Ov) by AUSW vs INDW |
Lowest total recorded | 92/10 (20 Ov) by PAKW vs AUSW |
Highest score chased | 146/7 (19.5 Ov) by AUS vs WI |
Lowest score defended | 108/6 (10 Ov) by RSA vs AUS |