Eden Gardens Pitch Report in Hindi | ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट

Eden Gardens Pitch Report in Hindi | ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट

Eden Gardens Pitch Report in Hindi (ईडन गार्डन्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट), Eden Gardens Pitch Report in Hindi IPL (ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट आईपीएल), Eden Gardens IPL Records Hindi.

कोलकाता में स्थित ईडेन गार्डन भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम में इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1841 में किया गया था इस स्टेडियम का नाम शुरुआत में ‘ऑकलैंड सर्कस गार्डन’ हुआ करता था लेकिन बाद में इसी स्टेडियम के नाम को बदलकर ईडेन गार्डन कर दिया गया |

यह स्टेडियम भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम पर है, इस क्रिकेट स्टेडियम पर भारत अब तक कई इंटरनेशनल और कई बड़े टूर्नामेंट खेल चुका है ईडन गार्डन कोलकाता में पिच की बाउंड्री छोटी और लंबी दोनों ही प्रकार की देखने को मिलती है

Eden Gardens Pitch Report in Hindi | ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन कोलकाता की पिच जरूर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आती है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज भी बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हुए नजर आते हैं इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाजों ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया है लेकिन यदि कोई बल्लेबाजी स्पिनर गेंदबाजों को अटैक करता है तो वह उनके जाल में फंसा हुआ नजर आया है|

साथ ही लाल मिट्टी की पिच होने के कारण खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है बीच में दरारे आ जाती है जिससे गेंदे नियमित रूप से घूमती हुई नजर आती है, जिससे बल्लेबाज गेंद को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

स्पिनर गेंदबाजों को यहां पर अधिक सहयोग मिलता हुआ नजर आता है, साथ यहां की पिच धीमी और नीची होने के कारण स्विंग और सीम बॉलिंग को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi | एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Eden Gardens Pitch Report in Hindi Batting or Bowling

ईडन गार्डन कोलकाता की पिच बल्लेबाजी के लिए जरूर अनुकूल मानी जाती है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है लाल मिट्टी की होने के बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पर दरारे आ जाती है जिससे गेंद टप्पा खाने के बाद नियमित रूप से घूमती हुई नजर आती है|

जिसे बल्लेबाज पढ़ने में असमर्थ होता है , साथ ही पिछले कम उछाल और धीमी पिच जरूर बल्लेबाजों को हल्की सी मदद प्रदान करती है, लेकिन यहां पर कोई भी बल्लेबाज यदि स्पिनर गेंदबाज को अटैक करता है तो वह उनके जाल में फंस जाता है|

Eden Gardens Pitch Report in Hindi IPL ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट आईपीएल

 ईडन गार्डन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का होम ग्राउंड है यहां पर आप तक खेले गए आईपीएल मुकाबलों में हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया है|
यहां पर बल्लेबाजी में पहली पारी का एवरेज इसको लगभग 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 161 रन रहा है यहां पर कुछ पारियों में 200 से भी अधिक का स्कोर देखा गया है |
साथ ही गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर गेंदबाजों ने काफी अच्छा कमाल किया है पिच पर स्पिनर गेंदबाजों के लिए काश रूप की मदद देखने को मिलती है यहां पर अब तक खेले गए मुकाबलों में 69% से अधिक विकेट स्पिनरों ने प्राप्त किए हैं वहीं तेज गेंदबाजों के लिए भी हल्की मदद मिलती हुई नजर आती है|

ईडन गार्डन्स में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है?

आईपीएल में यदि ईडन गार्डन पर बल्लेबाजी की बात करें तो जहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकता है लेकिन अक्सर यहां पर बल्लेबाजों को इस स्पिनर गेंदबाजों से परेशानी का सामना करना पड़ता है |

इसी स्टेडियम पर अब तक खेले गए लगभग 77 आईपीएल मुकाबलों में पहली पारी का स्कोर 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 160 रन रहा है कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजी करना लगभग आसान होता है, यदि बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों को संभलकर खेलता है तो वह लंबी पारी भी खेल सकता है|

ईडन गार्डन्स ,हैदराबाद में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है?

ईडन गार्डन कोलकाता की पिच धीमी और लाल मिट्टी की होने के कारण यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सहयोग मिलता हुआ नजर आता है साथ ही जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच में दरार नजर आती है, जो अक्सर स्पिनर गेंदबाजों को गेंद घुमाने में ताकि अच्छी मदद करती है स्पिनर गेंदबाजों को यहां बल्लेबाजों का पढ़ना काफी मुश्किल होता है|

ईडन गार्डन्स आईपीएल रिकॉर्ड | Eden Gardens IPL Record

  • कुल आईपीएल मैच – 79
  • पहले बल्लेबाजी – 33 मैच जीते
  • पहले गेंदबाज़ी – 45 मैच जीते
  • पहली पारी औसत स्कोर – 165 
  • दूसरी पारी औसत स्कोर – 161
 ईडन गार्डन कोलकाता पर अब तक आईपीएल में 9 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 35 बार मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 45 बार मुकाबले जीते हैं|
ईडन गार्डन कोलकाता पर अब तक खेले गए आईपीएल मुकाबलों में देखा गया है कि यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रन रहता है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 161 रन देता है|

highest score by team ipl

Highest score – 232/2 (KKR)

ईडन गार्डन कोलकाता पर अब तक का आईपीएल में टीम का हाईएस्ट स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 232 रहा है यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई देश की टीम के बीच में साल 2019 में खेला गया था इस दौरान कोलकाता की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर मुंबई को 232 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दे दिया था जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम केवल 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना पाई थी

lowest score by team ipl

Lowest score – 81/10 (RR)

कोलकाता के ईडन गार्डन पर सबसे कम इसको राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2011 में बनाया था इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम 81 रनों पर ही आउट हो गई थी यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान वॉइस की टीम के 20 साल 2011 में खेला गया था

most runs by batsman in ipl

 कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने ईडन गार्डन पर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं गौतम गंभीर ने ईडन गार्डन कोलकाता पर 46 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 34 की औसत से लगभग 1399 रन बनाए हैं इस दौरान गौतम गंभीर ने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं|

most wickets ipl

 ईडन गार्डन कोलकाता पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज सुनील नारायण है जो कोलकाता की तरफ से लंबे समय से इस स्पिनर गेंदबाजी में खेल रहे हैं सुनील नारायण ने इस दौरान 47 पारियों में अब तक 58 से भी ज्यादा विकेट हासिल किए हैं

Eden Gardens T20 Avg Scores | ईडन गार्डन्स टी20 औसत स्कोर

ईडन गार्डन कोलकाता पर अब तक इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में लगभग 11 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान बल्लेबाजों में जरूर बल्लेबाजों को सहयोग मिलती हुई नजर आई है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाजों का अक्सर बोलबाला देखने को मिला है, यहां पर अब तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 65% से ज्यादा विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने हासिल की है|

ईडन गार्डन्स ,हैदराबाद में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? 

ईडन गार्डन कोलकाता का T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए जरूर थोड़ा सहयोग देखने को मिलता है लेकिन यदि कोई बल्लेबाज स्पिनर गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से खेलने का प्रयास करता है तो उसके आउट होने के कारण अधिक होते हैं|

इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए टी-20 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 155 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 136 रन रहा है |

ईडन गार्डन कोलकाता का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 205 रन रहा है यह मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में खेला गया था|

वही स्टेडियम पर सबसे कम T20 का स्कोर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान 10 विकेट के नुकसान पर 70 रन रहा था|

ईडन गार्डन्स ,हैदराबाद में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? 

ईडन गार्डन कोलकाता की पिच लाल मिट्टी की होने के कारण स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सहयोग मिलता है हालांकि तेज गेंदबाजों को भी पीछे हल्की मदद मिलती है लेकिन स्पिनर गेंदबाज अक्सर यहां पर बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच पर दरार नजर आती है वह यह दरार अक्सर गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है, यहां पर अब तक खेले गए टी-20 मुकाबलों में स्पिनर गेंदबाज ने अधिक अधिक विकेट हासिल किए हैं

Eden Gardens ODI Avg Scores | ईडन गार्डन्स ODI औसत स्कोर

ईडन गार्डन कोलकाता पर वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को काफी अच्छा फायदा मिलता है काश रूप से यहां पर बल्लेबाज अधिक आवर होने के कारण यदि पिच का सही तरीके से उपयोग करते हैं तो वह एक लंबा इसको खड़ा कर सकते हैं ,इस स्टेडियम पर देखा गया है कि वनडे क्रिकेट में अधिक स्कोर देखने को मिलता है हालांकि यहां पर स्पिनर गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सहयोग मिलता हुआ नजर आता है|

ईडन गार्डन्स ,हैदराबाद में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है?

ईडन गार्डन कोलकाता पर वनडे क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है इस स्टेडियम पर अब तक वनडे क्रिकेट में 32 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर लगभग 245 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 206 रन रहा है |

इस स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 404 रन पांच विकेट के नुकसान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा है, हालांकि यहां पर बल्लेबाजों को मिडिल ओवर स्पिनर गेंदबाजों को बचकर खेलने का प्रयास करना चाहिए

ईडन गार्डन्स ,में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है?

ईडन गार्डन पर छोटे फॉर्मेट में जिस प्रकार स्पिनर गेंदबाजों को सहयोग मिलता है उसी प्रकार वनडे क्रिकेट में भी स्पिनर गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन इस स्पिनर गेंदबाजों के साथ-साथ शुरुआती और उनमें और नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी पिच से काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|

Eden Gardens, Hyderabad Pitch Report In TEST Cricket

ईडन गार्डन कोलकाता का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों समान रूप से कार्य करते हुए नजर आते हैं ईडन गार्डन कोलकाता पर अब तक टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे स्कोर देखने को मिले हैं साथ ही स्पिनर गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान करने का कार्य करते हैं|

इस स्टेडियम पर पहली 3 दिन बल्लेबाजी करना आसान होता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है , पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए अनुकूल हो जाती है |

ईडन गार्डन्स ,हैदराबाद में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है?

ईडन गार्डन कोलकाता पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना बेहद आसान होता है यहां पर टेस्ट क्रिकेट में काफी बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, ईडन गार्डन कोलकाता पर अब तक टेस्ट क्रिकेट में 42 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं|

  • इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 323 रन रहा है |
  • दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 314 रन रहा है|
  • तीसरी पारी का स्कोर 251 रन वही चल रहा है|
  • वही चौथी पारी का एवरेज स्कोर 145 रन रहता है |

ईडन गार्डन्स ,हैदराबाद में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है?

टेस्ट क्रिकेट में ईडन गार्डन पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं वही मिडिल ओवर अंतिम 2 दिन स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों को बांध कर रखते हैं|

ईडन गार्डन कोलकाता भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी 66000 है|

Leave a Comment