Himachal Pradesh Cricket Association Dharamshala Stadium Pitch Report In Hindi | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला स्टेडियम पिच रिपोर्ट

[2023] हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Himachal Pradesh Cricket Association Dharamshala Stadium Pitch Report In Hindi

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच बसा हुआ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला स्टेडियम भारत का एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर भारतीय टीम ने कई इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं |

हिमाचल प्रदेश क्रिकेटर एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला की स्थापना साल 2003 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा की गई थी इस स्टेडियम पर पहला इंटरनेशनल मुकाबला 2013 में खेला गया|

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम भारत का एकमात्र ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है जो चारों तरफ से पर्वतों से ढका हुआ है दर्शन यहां क्रिकेट के साथ-साथ प्राकृतिक का आनंद भी उठा सकते हैं  धर्मशाला स्टेडियम को मुख्य रूप से पंजाब का घरेलू स्टेडियम माना जाता है|

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला का इतिहास (History of Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala )

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 2003 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा की गई थी इस स्टेडियम पर पहला इंटरनेशनल मुकाबला साल 2013 में खेला गया था धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम समुद्र के निचले भाग से लगभग 1500 मीटर ऊपर स्थित है|

 

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala , Nagpur Capacity

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम कि अगर कैपेसिटी की बात करें, इस स्टेडियम में 48000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं, इस स्टेडियम में हमें कई स्टैंड देखने को मिलते हैं|

इनमें मुख्य रूप से भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ,भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ, भारत के पूर्व शानदार ओपनर गौतम गंभीर के नाम पर स्टैंड मौजूद है इसके अलावा इसमें भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी स्टैंड मौजूद है|

Stadium Stands with Capacity

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला भारत की छोटी स्टेडियमों में से एक है इस स्टेडियम की कैपेसिटी 23000 है हालांकि स्टेडियम की कैपेसिटी को बढ़ाकर वर्तमान में 25,000 के लगभग कर दिया गया है|

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Boundary Length

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे छोटे क्रिकेट स्टेडियम में से एक आता है इस क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री 60 से 75 मीटर की है|

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala first match

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala First Test

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 25–29 मार्च 2017 को खेला गया था |

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala First ODI

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत vs इंग्लैंड के बीच में 27 जनवरी 2013 को खेला गया था |

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala First T20

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला के ऊपर पहला T20 मुकाबला भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 2 अक्टूबर 2015 को खेला गया था |

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report in hindi

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच एक बैलेंस एक नजर आती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है काश रूप से यहां पर शुरुआती ओवर को छोड़कर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

इस पिच पर हमें सामान प्रकार से उछाल दिखाई देता है जिसके कारण यदि बल्लेबाज कुछ समय पिच पर अपना समय बिता लेता है तो वह बाद में लंबे लंबे शॉट आसानी से खेल सकता है|

वहीं गेंदबाजी में भी गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है काश रूप से यहां पर शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं, वही तेज गेंदबाजों को भी नजर आती है|

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report in ODI Cricket

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का काफी अच्छा जलवा देखने को मिलता है, काश रूप से यहां पर वनडे क्रिकेट में तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

स्टेडियम भूतल से 14 मीटर से भी ज्यादा ऊपर होने के कारण यहां पर आसानी से ट्रेवल करती हुई नजर आती है|

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ?)

धर्मशाला में वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी करना जरूर थोड़ा सा मुश्किल होता है लेकिन यहां पर यदि बल्लेबाज अच्छी तरीके से अपने पैर जमा लेता है तो वह अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है |

धर्मशाला में वनडे क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 214 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 201 रन रहा है |

इस स्टेडियम पर अब तक हाईएस्ट स्कोर वनडे क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 330/6 (50 Ov) by IND vs WI रहा था|

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ?)

ODI में यहां पर शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं वही मिडिल ओवर में स्पिनर गेंदबाज धीमी पिच का फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं|

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ODI Toss Factor

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में जो भी टीम जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ODI STATS

Total matches 4
Matches won batting first 1
Matches won bowling first 3
Average 1st Inns scores 214
Average 2nd Inns scores 201
Highest total recorded 330/6 (50 Ov) by IND vs WI
Lowest total recorded 112/10 (38.2 Ov) by IND vs SL
Highest score chased 227/3 (47.2 Ov) by ENG vs IND
Lowest score defended 330/6 (50 Ov) by IND vs WI

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report in TEST Cricket

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक अधिक टेस्ट मुकाबले नहीं खेले गए हैं, लेकिन यहां पर टेस्ट क्रिकेट में यदि पिच की बात करें तो यहां पर टेस्ट में हमें समान रूप से खेल देखने को मिलता है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को पिच से काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है |

टेस्ट के शुरुआती 2 दिन में यहां पर बल्लेबाजों को जरूर परेशानी का सामना करना होता है लेकिन बाद में वह अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं|

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ?)

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है, लेकिन यहां पर सबसे बड़ा सवाल यहां के शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को बचकर खेलने का होता है|

क्योंकि यदि शुरुआती पहली इनिंग में बल्लेबाज अच्छी तरीके से बल्लेबाजी कर लेते हैं तो वह आगे चलकर पिच का आसानी से फायदा उठा सकते हैं|

इस स्टेडियम पर खेले गए एकमात्र टेस्ट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 300 रन रहा है ,दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 332 रहा है ,तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 137 रन रहा है चौथी पारी का एवरेज स्कोर 106 रन रहा है |

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ?)

टेस्ट क्रिकेट में यहां पर स्पिनर गेंदबाजों का अच्छा बोलबाला देखने को मिलता है काश रूप से यहां पर खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में यहां पर भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का अच्छा बोलबाला रहा था, तो इससे साफ जाहिर होता है कि स्पिनर के लिए यह पिच काफी मददगार साबित रहेंगे वाली है, लेकिन पिच से तेज गेंदबाजों के लिए भी हल्की मदद देखने को मिलती है|

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala TEST Toss Factor

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम को जीत की है वह तो जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala TEST STATS

Total matches 1
Matches won bowling first 1
Average 1st Inns scores 300
Average 2nd Inns scores 332
Average 3rd Inns scores 137
Average 4th Inns scores 106
Highest total recorded 332/10 (118.1 Ov) by IND vs AUS
Lowest total recorded 137/10 (53.5 Ov) by AUS vs IND

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report In Hindi | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला पिच रिपोर्ट

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report in T20 Cricket

 धर्मशाला में T20 क्रिकेट में एक अच्छा इसको देखने की पूरी उम्मीद रहती है यहां पर पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी सपोर्ट करती हुई नजर आती है हालांकि शुरुआत में यहां पर बल्लेबाजों को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ता है|

लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाती है जिससे बल्लेबाज एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता है, लेकिन पिच से तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, इस स्टेडियम पर ड्यू महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है|

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ?)

धर्मशाला में T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी में हमें बड़े सपोर्ट देखने को मिल सकते हैं , लेकिन कई बार हमें यहां पर बहुत कम स्कोर भी देखने को मिला है, इसकी सबसे बड़ी वजह इस स्टेडियम पर ड्यू रहता है |

धर्मशाला में अब तक खेले गए सभी टी-20 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज इसको 137 रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज इसको 128 रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 200/3 (19.4 Ov) का बड़ा लक्ष्य साउथ अफ्रीका की टीम के सामने रखा था |

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ?)

T20 में यहां पर शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं वही मिडिल ओवर में स्पिनर गेंदबाज धीमी पिच का फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं|

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala T20 Toss Factor

धर्मशाला में T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है |

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala T20 STATS

Total matches 11
Matches won batting first 4
Matches won bowling first 6
Average 1st Inns scores 137
Average 2nd Inns scores 128
Highest total recorded 200/3 (19.4 Ov) by RSA vs IND
Highest score chased 200/3 (19.4 Ov) by RSA vs IND
Lowest score defended 59/5 (6 Ov) by NED vs IRE

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Location

Tehsil, HPCA Cricket Stadium, Distt-Kangra, Dharamshala, Himachal Pradesh 176215

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Batting Statistics

Average first innings score . 175.7
Average first innings winning score . 190.8
% Teams winning batting first . 55.6%
% Teams winning chasing . 44.4%
balls per 4 scored . 7.0
balls per 6 scored . 19.4
Average powerplay score . 40.6
Average death overs (last 5) score . 52.7

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Bowling Statistics

Spin bowling average . 25.4
Pace bowling average . 28.4
Spin bowling economy rate . 7.5
Pace bowling economy rate . 7.9
Spin bowling strike rate . 20.3
Pace bowling strike rate . 21.5

IPL Records at the Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala

Highest innings total at the HPCA Stadium   in the IPL

Team Total V/S Year
KXIP 232 RCB 2011
Deccan C 198 KXIP 2011
CSK 195 KXIP 2010
KXIP 192 CSK 2010
KXIP 183 MI 2013

Lowest innings total at the HPCA Stadium in the IPL

Team Total V/S Year
KXIP 116 DC  2011
CSK 120 KXIP 2012
RCB 121 KXIP 2011
MI 133 KXIP 2013
DD 141 KXIP 2011

 All-time leading IPL run scorers at the HPCA Stadium

Batsman Runs
SE Marsh 334
AC Gilchrist 295
DPMD Jayawardene 161
Azhar Mahmood 134
DA Warner 108

All-time leading IPL wicket takers at the HPCA Stadium

Bowler Wickets
PP Chawla 13
RJ Harris 9
M Morkel 6
Azhar Mahmood 6
IK Pathan 5
P Kumar 5
Sandeep Sharma 5

Highest score by a batsman at the HPCA Stadium in the IPL

Batsman  Team Score   balls V/S Year
AC Gilchrist  KXIP 106  55 RCB 2011
S Dhawan  DC 95  57 KXIP 2011
DPMD Jayawardene  KXIP 93  62 DC 2010
SE Marsh  KXIP 88  57 CSK 2010
Azhar Mahmood  KXIP 80  40 MI 2013

Best bowling figures at the HPCA Stadium in the IPL

Bowler    Team Figures V/S Year
A Mishra  DC 4 /9 KXIP 2011
PP Chawla KXIP 4 /17 RCB 2011
M Morkel  DD 4 /20 KXIP 2012
PP Chawla  KXIP 3 /16 DD 2011
UT Yadav  DD 3 /19 KXIP 2012

Leave a Comment