Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi : रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 19 जनवरी 1992 को की गई थी .
इसके बाद इस स्टेडियम पर पहला मुकाबला 1993 में खेला गया था, यह क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान की रावलपिंडी पंजाब में स्थित है, यह स्टेडियम पीर मेहर अली शाह विश्वविद्यालय रावलपिंडी और रावलपिंडी कला परिषद के पास स्थित है.
पाकिस्तान की इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कई मुकाबले खेले जा चुके हैं यहां तक की इसमें 1996 का वर्ल्ड कप भी खेला जा चुका है|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
- 1st टेस्ट मैच 9-14 दिसंबर 1993 पाकिस्तान vs जिंबाब्वे
- 1st वनडे मैच 19 जनवरी 1992 पाकिस्तान vs श्रीलंका
- 1st T20 मैच 7 नवंबर 2020 पाकिस्तान vs जिंबाब्वे
Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम यदि कुछ रिपोर्ट की बात करें तो यहां के पिच एक संतुलित पीछे देखने को मिलती है जो गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को समान रूप से मदद करती हुई नजर आती है यहां की पिच शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद करती हुई नजर आती है वही जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती चली जाती है बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं वही मैच के बीच के ओवर में यहां पर स्पिनर गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में पहली पारी औसत स्कोर 155 वहीं दूसरी पारी पारी औसत स्कोर 154 रहा है|
Rawalpindi Cricket Stadium PSL Stats :
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर यदि पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले की बात करें तो यहां पर पाकिस्तान सुपर लीग के अब तक लगभग 20 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 170 रन के आसपास रहता है |
कुल मिलाकर पाकिस्तान लीग में यहां पर शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती है वही यहां पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो दाएं हाथ की तेज गेंदबाजों ने अत्यधिक विकेट हासिल किए हैं यानी कि यहां पर शुरुआती ओवर में पिच पर हरी घास होने के कारण तेज गेंदबाजों को पिच काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है |
Rawalpindi Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है हालांकि शुरुआती औरों में जरूर पीछे पर अत्यधिक उछाल और मूवमेंट होने के कारण बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़े लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाज पिच पर जम जाते हैं और शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं, यही कारण है कि यहां पर T20 और वनडे क्रिकेट में एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है|
Rawalpindi Cricket Stadium ODI Records
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर यदि वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अब तक लगभग 25 से भी ज्यादा मुकाबले के लिए जा चुके हैं जहां पर पहले पारी का औसत स्कोर 242 रन, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 213 रन के आसपास रहा है|
इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में तीन विकेट के नुकसान में 337 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था|
Rawalpindi Cricket Stadium T20 Records
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम यदि इंटरनेशनल T20 क्रिकेट की बात करें तो यहां पर अब तक इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में लगभग पांच मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 154 रन रहा है |
स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन का एक शानदार लक्ष्य बनाया था|
Rawalpindi Cricket Stadium TEST Records
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर यदि इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक लगभग 13 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 338 रन ,वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 401 रन , तीसरी पारी का औसत स्कोर 253 वही चौथी पारी का औसत स्कोर 192 रन रहा है |
इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 657 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था |
Rawalpindi Cricket Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां की पिच पर हरी घास देखने को मिलती है जो अक्सर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल और मूवमेंट देने का काम करती है, शुरुआती ओवर में यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करते हुए और विकेट निकलते हुए नजर आते हैं लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाजों के लिए कार्य थोड़ा मुश्किल होता जाता है क्योंकि पिच धीमी हो जाती है जिससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन बीच के ओवर में यहां पर स्पिनर गेंदबाज गेंदबाजी में कुछ मदद करते हुए नजर आते हैं|
Rawalpindi Cricket Stadium स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर यदि टोर्च की बात करें तो यहां की पिच पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि यहां पर पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है जिसका बल्लेबाजी टीम पहले बल्लेबाजी कर फायदा उठाना चाहिए वहीं दूसरी पारी में यहां पर शानदार गेंदबाजी देखने को मिलती है|
Rawalpindi Cricket Stadium STATS – ODI
Total matches | 26 |
first batting win | 11 |
first bowling win | 14 |
1st Inns Average scores | 242 |
2nd Inns Average scores | 213 |
Highest Run | 337/3 (48.2 Ov) by PAK vs NZ |
Lowest Run | 104/10 (33 Ov) by ZIM vs SL |
Highest score chased | 337/3 (48.2 Ov) by PAK vs NZ |
Lowest score defended | 206/9 (50 Ov) by ENG vs PAK |
Rawalpindi Cricket Stadium STATS – T20
Total matches | 5 |
first bowling win | 4 |
1st Inns Average scores | 155 |
2nd Inns Average scores | 154 |
Highest Run | 194/4 (19.2 Ov) by NZ vs PAK |
Highest score chased | 194/4 (19.2 Ov) by NZ vs PAK |
Rawalpindi Cricket Stadium STATS – TEST
Total matches | 13 |
first batting win | 3 |
first bowling win | 6 |
1st Inns Average scores | 338 |
2nd Inns Average scores | 401 |
Average 3rd Inns scores | 253 |
Average 4th Inns scores | 192 |
Highest Run | 657/10 (101 Ov) by ENG vs PAK |
Lowest Run | 139/10 (41 Ov) by WI vs PAK |