Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट
Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के जाने-माने क्रिकेट ग्राउंड में से एक है सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास काफी पुराना रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम को दुनिया का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम भी कहा जाता है इस क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास 175 साल पुराना रहा है|
यह क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट के लिए एक पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड माना जाता है लेकिन बाद में इस स्टेडियम पर सीमित अवरो क्रिकेट भी खेला जाने लगा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मौजूद है साथ ही इसका नामकरण भी शहर के नाम के ऊपर ही रखा गया है सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण 1811 में न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर, लचलन मैक्वेरी के द्वारा किया गया|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट पर यदि नजर डाले तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है स्टेडियम की तेज आउटफील्ड और समान रूप से उछल अक्षर बल्लेबाजों को मदद करता हुआ नजर आता है यहां पर हमें छोटे फॉर्मेट क्रिकेट में बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं
. बल्लेबाजों के साथ-साथ यहां पर गेंदबाजों को भी समान रूप से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है लेकिन शुरुआती ओवर में यहां पर गेंदबाज को जरूर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन बाद में यहां पर गेंदबाज मैच में आते हुए नजर आते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की अधिकतर पिच स्पिनर गेंदबाजों को सपोर्ट नहीं करती लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की बीच अक्सर स्पिनर गेंदबाजों को भी खेलने का मौका देती है|
Sydney Cricket Ground Brisbane BBL Stats :
बिग बैश लीग में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सिडनी सिक्सर्स का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम पर अब तक बिग बैश लीग क्रिकेट में काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं यहां पर बिग बैश लीग में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छे देखने को मिली है किसी स्टेडियम पर बिग बैश लीग में काफी बड़े स्कोर देखने को मिले हैं|
हालांकि दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी में कम स्कोर देखने को मिलते हैं इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए लगभग 55 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन रहा है वहीं दूसरी पारीक औसत इसको 133 रन रहा है|
इस स्टेडियम पर सबसे अधिक स्कोर सिडनी और मेलबर्न के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान चार विकेट के नुकसान पर सिडनी ने 213 रन बनाए थे वहीं इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 126 रन रहा है| बिग बैश लीग में यहां पर अब तक खेले गए मुकाबले में टॉस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है|
Sydney Cricket Ground , Brisbane की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi: जैसा कि हमने आपको बताया कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल उच्च मानी जाती है यहां पर समान रूप से उछल वही तेज आउटफील्ड अक्सर बल्लेबाजों को गेम में रहने का मौका देती है, साथ ही यहां पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पिच से गेंदबाजों को अधिक मूवमेंट नहीं मिलता यह भी बल्लेबाजों के लिए एक प्लस पॉइंट होता है.
पहली पारी में जरूर यहां पर बल्लेबाजी करना आसान होता है लेकिन दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती चली जाती है|
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में 21 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन रहा है वहीं दूसरी पारी को औसत स्कोर 130 रन ही रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे |
वहीं इसी स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान बांग्लादेश की टीम ने 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन ही बनाए थे इस स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर चेंज 200 रन रहा है यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था|
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर यदि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट पर एक नजर डाले तो यहां पर लगभग 167 वनडे मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी को सेट स्कोर 223 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 189 रन ही रहा है कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है लेकिन इस स्टेडियम पर हाईएस्ट वनडे स्कोर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 408 रन का एक विशाल स्कोर बनाया था |
वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का सबसे कम स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 25 ओवरों में भारतीय टीम में 10 विकेट के नुकसान पर परेशान ही बनाए थे|
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल माना जाता है इस स्टेडियम पर अब तक 112 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 319 चल रहा है दूसरी पारीक औसत स्कोर 312 रन रहा है तीसरी पारीक औसत स्कोर 251 रहा है और चौथी पारी का औसत स्कोर 171 रन रहा है .
कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजी में एक अच्छा स्कोर देखने को मिला है, खास बात तो यह रही है कि इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 705 रन रहा है, यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 ओवर में साथ विकेट के नुकसान पर 705 रन बनाए थे.
वहीं इसी स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने 37 ओवर में 10 विकेट पर 42 रन बनाए थे|
Sydney Cricket Ground , Brisbane की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर अक्सर गेंदबाजों को कम सपोर्ट मिलता है , T20 जैसे खेल में तो यहां पर गेंदबाजों की पिटाई होती नजर आती है लेकिन वनडे क्रिकेट में यहां पर अक्सर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करते हैं|
इस स्टेडियम पर पहली पारी में जरूर बल्लेबाजों को सपोर्ट मिलता है लेकिन पुरानी गेंद के साथ वही पिच पुरानी होने के बाद तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है वहीं स्पिनर भी इस पिच पर विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं, टेस्ट क्रिकेट में यहां पर अक्सर गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है|
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस फैक्टर महत्वपूर्ण रहता है कास्ट रूप से यहां पर T20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में टॉस महत्वपूर्ण रहता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यहां पर पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कुछ ज्यादा खास फर्क नहीं पड़ता|
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक खेले गए 21 इंटरनेशनल T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में आठ बार जीत हासिल की है |
इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 167 से भी ज्यादा वनडे मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 95 मुकाबले में जीत हासिल किया है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 67 मुकाबले में जीत हासिल की है|
वही टेस्ट क्रिकेट में जहां पर 112 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मुकाबला में जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 41 मुकाबले में जीत हासिल की है|
Sydney Cricket Ground Stats
Sydney Cricket Ground ODI Stats :
total matches | 167 |
won by batting first | 95 |
won by bowling first | 64 |
Average score of first innings | 223 |
Average score of second innings | 189 |
highest score | 408/5 (50 Ov) RSA vs WI |
minimum score | 63/10 (25.5 Ov) IND vs AUS |
Highest score chased | 334/8 (49.2 Ov) AUS vs ENG |
Lowest score defended | 101/9 (30 Overs) AUS vs WI |
Sydney Cricket Ground Test Stats :
total matches | 112 |
win matches by batting first | 47 |
win matches by bowling first | 41 |
average score of first innings | 319 |
Average score of second innings | 312 |
average score of third innings | 251 |
average score of fourth innings | 171 |
highest score | 705/7 (187.3 Ov) IND vs AUS |
minimum score | 42/10 (37.3 Ov) AUS vs ENG |
Sydney Cricket Ground T20I Stats :
total matches | 21 |
won by batting first | 12 |
won by bowling first | 8 |
Average score of first innings | 160 |
Average score of second innings | 130 |
highest score | 221/5 (20 Ov) AUS vs ENG |
minimum score | 101/10 (16.3 Ov) BAN vs RSA |
most successful chase | 200/3 (20 Ov) IND vs AUS |
Lowest score defended | 134/5 (20 Ov) AUSW vs RSAW |
Sydney Cricket Ground BBL Stats :
total matches | 55 |
won by batting first | 26 |
won by bowling first | 28 |
Average score of first innings | 155 |
Average score of second innings | 133 |
highest score | 213-4 (20 ov) SYS vs MLS |
minimum score | 126-10 (20 rounds) SYT vs BRH |
Sydney Cricket Ground WBBL Stats :
total matches | 9 |
won by batting first | 3 |
won by bowling first | 5 |
Average score of first innings | 134 |
Average score of second innings | 131 |
highest score | 166-3 (20) SYSW vs BRHW |
minimum score | 98-10 (19.4) HBHW vs SYSW |
- Himachal Pradesh Cricket Association Dharamshala Stadium Pitch Report In Hindi
- M Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi
- Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi