IPL 2024:- MA Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report In Hindi | एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज IPL 2024 के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के पहले मुकाबले में आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज शाम को 8:00 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है . एक तरफ चेन्नई पिछला सीजन जीतकर आ रही है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी तक कोई भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है|
MA Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report In Hindi : MA Chidambaram Stadium, Chennai तमिलनाडु चेन्नई में स्थित भारत का एक प्रसिद्ध इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, इस क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय टीम कई इंटरनेशनल मुकाबले के साथ-साथ IPL और डोमेस्टिक क्रिकेट के भी मुकाबले खेले जाते हैं.
इस स्टेडियम पर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कई यादगार और महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जा चुके हैं वहीं IPL में यह स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का होम ग्राउंड है|
MA Chidambaram Stadium Chennai को चेपक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 2016 में मद्रास क्रिकेट क्लब के द्वारा की गई थी, वही इस स्टेडियम का नामकरण BCCI के पूर्व अध्यक्ष और टीएनसीए के प्रमुख एमए चिदंबरम चेट्टियार के नाम पर ही कर गया था|
कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन के बाद यह स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे पुराना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है.
वर्तमान समय में MA Chidambaram Stadium, Chennai 50000 दर्शन एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं लेकिन साल 2009 से पहले इस क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता केवल 35 हजार थी.
साल 2009 में इस स्टेडियम को पुनर्निर्माण किया गया, उस वक्त इस स्टेडियम को हॉपकिंस आर्किटेक्ट्स , लंदन और नटराज एंड वेंकट आर्किटेक्ट्स के द्वारा डिजायन किया गया|
इस स्टेडियम को बनाने में उसे वक्त लगभग 175 करोड रुपए का खर्चा आया, उसे समय इस स्टेडियम में कई फैसेलिटीज जोड़ी गई साथ ही इस स्टेडियम के आकार को भी बढ़ाया गया वर्तमान में यह स्टेडियम लगभग 752,000 वर्ग फुट जग में फैला हुआ है|
. आज के इस ब्लॉग में हम आपको MA Chidambaram Stadium, Chennai के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
MA Chidambaram Stadium, Chennai first match
1st टेस्ट | 10-13 फरवरी 1934: भारत vs इंग्लैंड |
---|---|
1st ODI | 9 अक्टूबर 1987: भारत vs ऑस्ट्रेलिया |
1st T20 | 11 सितंबर 2012: भारत vs न्यूजीलैंड |
1st महिला टेस्ट | 7–9 नवंबर 1976: भारत vs वेस्टइंडीज |
1st महिला ODI | 23 फरवरी 1984: भारत vs ऑस्ट्रेलिया |
1st महिला T20 | 23 मार्च 2016: दक्षिण अफ्रीका vs आयरलैंड |
IPL 2024 matches scheduled at MA Chidambaram Stadium, Chennai
7:30 PM | CSK vs RCB, 1st Match |
7:00 PM | CSK vs GT, 7th Match |
MA Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report In Hindi
MA Chidambaram Stadium की पिच रिपोर्ट कि यदि बात करें तो यहां की पिच क्रिकेट मैच के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है जहां पर हर तरह के खिलाड़ी को पिच से मदद मिलती हुई नजर आती है चाहे वह बल्लेबाज हो या गेंदबाज हो .
यहां पर बल्लेबाजी में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं वहीं गेंदबाजी में भी तेज और स्पिनर दोनों ही गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है इस स्टेडियम पर IPL जैसे फॉर्मेट में 200 से भी ज्यादा स्कोर देखने को मिलते हैं .
वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी विकेट मिलती हुई नजर आती है कुल मिलाकर MA Chidambaram Stadium की पीछे एक संतुलित पीछे नजर आती है जो बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को समान रूप से मदद करती हुई नजर आती है
MA Chidambaram Stadium, Chennai IPL Records
एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच IPL में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद करती हुई नजर आती है IPL की शुरुआती मुकाबले में यहां की पीछे फ्रेश पिच होती है जिससे शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छी मदद मिलती है.
लेकिन जैसे-जैसे IPL आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी हो जाती है जिससे यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को और भी ज्यादा मदद मिलनी शुरू हो जाती है वही बल्लेबाजों को यहां पर थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है|
MA Chidambaram Stadium IPL की बात करें तो यहां पर IPL में अब तक लगभग 77 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान देखा गया है कि यहां पर बल्लेबाजी में 170 से 180 रन के बीच औसत स्कोर देखने को मिलता है वही यहां पर IPL में हाईएस्ट स्कोर 246 रन 5 विकेट के नुकसान कर रहा है|
MA Chidambaram Stadium, Chennai IPL में बल्लेबाजी कैसी रहती है रिकॉर्ड
MA Chidambaram Stadium की IPL में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर IPL में पहली पारी का औसत स्कोर 168 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 158 रन के आसपास रहता है.
इस स्टेडियम पर IPL में हाईएस्ट स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन रहा है यह स्कोर चेन्नई की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ साल 2010 में बनाया था.
कुल मिलाकर IPL में चेन्नई की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन पिच मानी जाती है, यहां पर बल्लेबाजों को भरपूर रन मिलते हैं|
MA Chidambaram Stadium IPL Batting Records
Innings | 1st | 2nd |
Matches | 77 | 77 |
HS | 246 | 223 |
LS | 70 | 71 |
Average | 164.1 | 149.9 |
SR | 137.0 | 129.7 |
100-149 Runs | 24 | 40 |
150-199 Runs | 39 | 27 |
200-249 Runs | 13 | 7 |
MA Chidambaram Stadium, Chennai IPL में गेंदबाजी कैसी रहती है रिकॉर्ड
MA Chidambaram Stadium पर IPL में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर रिकॉर्ड्स पर यदि एक नजर डाले तो 10 में से पिछली 8 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने प्राप्त की है चाहे वह पहली पारी हो या दूसरी पारी हो कुल मिलाकर यहां पर स्पिनर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है .
हालांकि मैच के शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज यहां पर विकेट हासिल करते हुए नजर आते हैं लेकिन यहां पर अत्यधिक विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने की हासिल की है|
MA Chidambaram Stadium IPL Batting Records
Wicket Taker | 1st | 2ND |
Matches | 77 | 77 |
Left Arm
total wickets
|
95 | 105 |
1- Fast | 6 | 3 |
2- Fast-Medium | 38 | 47 |
3- Medium | 1 | 0 |
4- Slow | 50 | 55 |
Right Arm
total wickets
|
310 | 332 |
1- Fast | 31 | 16 |
2- Fast-Medium | 127 | 154 |
3- Medium | 45 | 41 |
4- Slow | 107 | 121 |
MA Chidambaram IPL All Time Record
MA Chidambaram IPL Most runs: चेन्नई के स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना है जिन्होंने अब तक 1506 रन बनाए हैं |
MA Chidambaram IPL Most wickets: MA Chidambaram स्टेडियम पर सबसे सफल और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन है जिन्होंने अब तक 48 विकेट हासिल किए हैं
MA Chidambaram IPL Highest total: MA Chidambaram Stadium मैं हाईएस्ट स्कोर 246 रन 5 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में साल 2010 में खेला गया था यह स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बनाया था
MA Chidambaram IPL Lowest total: MA Chidambaram स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 70 रन रहा है यह इसको आरसीबी की टीम ने चेन्नई के खिलाफ साल 2019 में बनाया था|
MA Chidambaram IPL Highest individual score: चेन्नई के स्टेडियम पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शेन वाटसन है जो साल 2013 में 101 रन बनाए थे, वहीं दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 100 रन बनाए थे|
MA Chidambaram IPL Best bowling figures: चेन्नई स्टेडियम पर एक पारी में सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो वह आकाश माधव है जिन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए साल 2023 में LSG के खिलाफ चार ओवर में पांच विकेट हासिल किए थे इस दौरान उन्होंने केवल पांच विकेट ही दिए थे|
MA Chidambaram IPL Highest partnership: चेन्नई स्टेडियम पर यदि हाईएस्ट पार्टनरशिप की बात करें तो वह Murali Vijay and Michael Hussey’s के बीच में हुई है यह मुकाबला साल 2011 में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच में खेला गया था, इस दौरान इस जोड़ी ने 159 रन बनाए थे|
MA Chidambaram Stadium, Chennai T20 Pitch Report
MA Chidambaram Stadium, Chennai यदि इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर अब तक केवल 6 इंटरनेशनल T20 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर देखने को मिला है कि एक अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी देखने को मिली है .
यहां पर बल्लेबाजी में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर केवल 119 रन ही रहा है इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट स्कोर भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 20 और में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे.
वहीं इसी स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 80 रन रहा है. वहीं यदि गेंदबाजी की बात करें तो स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में पहली पारी में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच स्पिनर गेंदबाजों के अनुकूल हो जाती है
MA Chidambaram Stadium, Chennai ODI Pitch Report
MA Chidambaram Stadium, Chennai यदि इंटरनेशनल एकदिवसीय क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर इंटरनेशनल एक दिन से क्रिकेट में लगभग 40 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 229 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 208 रन रहा है .
कुल मिलाकर यहां पर वनडे क्रिकेट में एक अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है , इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रहा है यह मुकाबला ASIAXI vs AFRICAXI के बीच में खेला गया था .
वहीं यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर स्पिनर और तेज गेंदबाजों को बराबर मदद मिलती हुई नजर आती है, काश रूप से पहली पारी में तेज गेंदबाज वहीं दूसरी पारी में स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलती है.
MA Chidambaram Stadium, Chennai TEST Pitch Report
MA Chidambaram Stadium, Chennai यदि टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान यहां पर अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है .
यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 340 रन दूसरी पारी का औसत स्कोर 340 रन तीसरी पारी का औसत स्कोर 240 रन वही चौथी पारी का औसत स्कोर 160 रन के आसपास रहा है .
इस दौरान इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारत की टीम ने 190 और में 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाए थे|
इस दौरान यदि गेंदबाजी की बात करें तो शुरुआती दो परियों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आती है वहीं अंतिम दो पारियों में स्पिनर गेंदबाज मुकाबले में आते हुए नजर आते है|
MA Chidambaram Stadium, Chennai Boundary Length
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की off side 68.58 Meters and onside 68.58 Meters, front side 65.83 Meters and back side 65.83 Meters around the ground. वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 71.29 मीटर लंबी है|
MA Chidambaram Stadium, Chennai Location
ma chidambaram stadium tickets price
Stand Type | Ticket Prices Expected |
---|---|
C/D/E Lower | 1500 |
I/J/K Upper | 2000 |
I/J/K Lower | 2500 |
D/E Upper | 3000 |
- Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट