Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi : अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत का सबसे प्रचलित और दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है यह क्रिकेट स्टेडियम भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1886 में की गई थी |

स्टेडियम का नामकरण फिरोजा कोटला किले के नाम पर फिरोजा कोटला क्रिकेट स्टेडियम रखा गया था लेकिन साल 2019 में भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की आदमी स्टेडियम के नाम को बदलकर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया, लेकिन स्टेडियम के नाम बदलने के बाद काफी विवाद हुई जिसके बाद डीडीसीए में क्लियर किया कि स्टेडियम का नाम बदल गया है मैदान का नाम फिरोज कोटला ही रहेगा |

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 45000 दर्शन एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद ले सकते हैं वहीं आईपीएल में यह दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है.

आज के इस ब्लॉग में हम आपको अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

  • 1st टेस्ट मैच 10-14 नवंबर 1948 भारत vs वेस्टइंडीज
  • 1st वनडे मैच 15 सितंबर 1982 भारत vs श्रीलंका
  • 1st T20 मैच 23 मार्च 2016 अफगानिस्तान vs इंग्लैंड
  • 1st महिला टेस्ट मैच 12-14 नवंबर 1976 भारत vs वेस्टइंडीज
  • 1st महिला वनडे मैच 19 फरवरी 1985 भारत vs न्यूजीलैंड
  • 1st महिला T20 मैच 15 मार्च 2016 न्यूजीलैंड vs श्रीलंका

Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है यहां की पिच पर बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर एक अच्छा टोटल खड़ा कर सकते हैं .

यहां पर तेज आउटफिट और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है. इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी में T20 क्रिकेट में औसत स्कोर 140 से 150 रन के बीच में रहता है. अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच जरूर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है.

लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाज की अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहे हैं गेंदबाजी खेमे में पिच पर धीमा उछाल और अच्छी स्पिन होने के कारण यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी विकेट लेने में कामयाब रहते हैं|

Arun Jaitley Stadium IPL Records

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर आईपीएल और वूमेन’एस आईपीएल के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं यह स्टेडियम आईपीएल में दिल्ली कैपिटल का होम ग्राउंड माना जाता है |

स्टेडियम पर अब तक खेले गए मुकाबले में देखने को मिला है कि यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 150 रन रहता है .

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के 75 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं जहां पर इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 231 रन रहा है|

Total Match 77
Won Batting First 35
Won Batting Second 42
1st Inning Average Score 166
Highest Score 231/4 (DC)
Lowest Score 66/10 (DC)

Arun Jaitley Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए पिच एक बेहतरीन पिच मानी जाती है, स्टेडियम की बाउंड्री छोटी और तेज आउटफिट होने के कारण बल्लेबाज आसानी से बाउंड्री लगाकर एक अच्छा लक्ष्य खड़ा कर सकते हैं यही कारण है कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां पर बल्लेबाजी में बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं|

Arun Jaitley Stadium T20 Records

अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए T20 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 140 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन के आसपास रहा है|

इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 212 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था|

Arun Jaitley Stadium ODI Records

स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट की बात करें तो यहां पर वनडे क्रिकेट में अब तक 35 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का उसे किसको 240 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 200 रन रहा है .

इसी स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 और में पांच विकेट के नुकसान पर 428 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था|

वही वनडे क्रिकेट में यहां पर सबसे कम स्कोर नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई थी |

Arun Jaitley Stadium TEST Records

अरुण जेटली स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक लगभग 40 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 340 रन दूसरी पारी का औसत स्कोर 315 रन , तीसरी पारी का औसत स्कोर 233 रन ,वही चौथी पारी का औसत स्कोर स्कोर 163 रहा है|

इसी स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 644 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था

Arun Jaitley Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों को पिच बहुत कम मदद मिलती है, इसका मुख्य कारण स्टेडियम पर धीमी पिच और छोटी बाउंड्री और तेज आउट फील्ड है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकता है लेकिन यहां पर गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाज किस से धीमी पिच का फायदा उठाकर कुछ विकेट हासिल कर बल्लेबाजों को रोक सकते हैं|

Arun Jaitley Stadium स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर यदि टॉस ट्रैक्टर की बात करें तो यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि यहां पर पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन जैसे-जैसे पिच आगे बढ़ती जाती है पीछे थोड़ी धीमी हो जाती है जिस बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है|

Arun Jaitley Stadium STATS – TEST

Total matches 37
first batting 6
first bowling 14
1st Inns Average scores 340
2nd Inns Average scores 315
Average 3rd Inns scores 233
Average 4th Inns scores 163
Highest Run 644/8 (214 Ov) by WI vs IND
Lowest Run 75/10 (30.5 Ov) by IND vs WI

Arun Jaitley Stadium STATS – ODI

Total matches 33
first batting 16
first bowling 16
1st Inns Average scores 239
2nd Inns Average scores 208
Highest Run 428/5 (50 Ov) by RSA vs SL
Lowest Run 90/10 (21 Ov) by NED vs AUS
Highest Run chased 282/7 (41.1 Ov) by BAN vs SL
Lowest Run chased 174/7 (50 Ov) by NZW vs INDW

Arun Jaitley Stadium STATS – T20

Total matches 13
first batting 4
first bowling 9
1st Inns Average scores 139
2nd Inns Average scores 133
Highest Run 212/3 (19.1 Ov) by RSA vs IND
Lowest Run 120/10 (19.3 Ov) by SL vs RSA
Highest Run chased 212/3 (19.1 Ov) by RSA vs IND
Lowest Run chased 96/7 (20 Ov) by INDW vs PAKW

Leave a Comment