National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi | नेशनल स्टेडियम कराची स्टेडियम पिच रिपोर्ट
National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi : नेशनल स्टेडियम पाकिस्तान का एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है जो पाकिस्तान की पुरानी राजधानी कराची में स्थित है यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा और पुराना क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1955 में की गई थी|
वहीं से स्टेडियम में 35000 दर्शन एक साथ देखकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं इस क्रिकेट स्टेडियम को नेशनल बैंक क्रिकेटर एरिना के नाम से भी जाना जाता है, इस स्टेडियम का निर्माण 1950 में वरिष्ठ सिविल इंजीनियर श्री अब्दुल रशीद खान और इंजीनियर श्री कफीलुद्दीन अहमद के द्वारा किया गया |
वहीं इसी स्टेडियम का उद्घाटन 1955 में किया गया था इस स्टेडियम को बनाने में लगभग 175 एकड़ जमीन का प्रयोग हुआ. नेशनल स्टेडियम पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का होम ग्राउंड है|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको National Stadium Karachi के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
- पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 26 फरवरी से 1 मार्च 1956 पाकिस्तान बनाम भारत
- पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 21 नवंबर 1980 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
- पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 20 अप्रैल 2008 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
- पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला टेस्ट मैच 15-19 मार्च 2004 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
- पहला अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे मैच 9 अप्रैल 2001 पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड
- पहला अंतरराष्ट्रीय महिला T20 मैच 31 अक्टूबर 2008 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi
नेशनल स्टेडियम कराची की यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच एक अनुकूल पिच मानी जाती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाजों को एक समान मदद मिलती हुई नजर आती है काश रूप से यहां पर बल्लेबाजों को बेहतरीन बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है यहां की तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री अक्सर बल्लेबाजों को एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद करती है|
लेकिन यहां पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी काफी अच्छा विकेट देखने को मिलती है यहां पर तेज गेंदबाज शुरुआती ओवर में अच्छे विकेट हासिल करते हुए नजर आते हैं वही स्पिनर गेंदबाज यहां पर बीच के ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने में सफल साबित होते हैं |
इस स्टेडियम पर T20 में औसत स्कोर 140 से 180 रन के बीच में रहता है वही वनडे क्रिकेट में यहां पर औसत स्कोर 230 से 200 रन के बीच में रहता है|
National Stadium Karachi PSL Stats :
नेशनल स्टेडियम कराची पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का होम ग्राउंड है यहां पर अब तक पाकिस्तान सुपर लीग के 60 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 140 रन के आसपास रहता है|
इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए मुकाबले में हाईएस्ट स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन रहा है यह इसको इस्लामाबाद की टीम ने बनाया था वही सबसे कम स्कोर मुल्तान सुल्तान की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए थे.
इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं यही कारण है कि यहां पर जो भी टीम पाकिस्तान सुपर लीग में टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
National Stadium Karachi की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
नेशनल स्टेडियम कराची पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर एक अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है पिच पर तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री अक्सर बल्लेबाजों को अच्छी मदद करती हुई नजर आती है |
काश रूप से यहां पर पारी में बल्लेबाजी करना एक बेहतरीन विकल्प होता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती हुई नजर आती है इसलिए जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है|
इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए इंटरनेशनल T20 के मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 181 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन रहा है इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया है|
वही स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज की टीम में 13 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई थी|
इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक लगभग 75 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 236 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 200 रन रहा है इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और हांगकांग के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 374 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया है|
इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक लगभग 50 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 310 रन ,दूसरी पारी का औसत स्कोर 337 रन ,तीसरी पारी का औसत स्कोर 261 रन, वही चौथी पारी का औसत स्कोर 160 रन रहा है|
National Stadium Karachi की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
नेशनल स्टेडियम का रांची पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती अवरो से ही मदद मिलनी शुरू हो जाती है लेकिन जैसे-जैसे खेड़ा के बढ़ता जाता है गेंदबाजों को पिच से और भी बेहतरीन तरीके से मदद मिलती हुई नजर आती है.
यही कारण है कि यहां पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि यहां पर दूसरी पारी में पिच गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|
National Stadium Karachi स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
नेशनल स्टेडियम कराची में जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है दूसरी पारी में गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू होती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है|
National Stadium Karachi STATS – TEST
Total matches | 48 |
Matches won batting first | 7 |
Matches won bowling first | 19 |
Average 1st Inns scores | 310 |
Average 2nd Inns scores | 337 |
Average 3rd Inns scores | 261 |
Average 4th Inns scores | 159 |
Highest total recorded | 765/6 (248.5 Ov) by PAK vs SL |
Lowest total recorded | 80/10 (53.1 Ov) by AUS vs PAK |
National Stadium Karachi STATS – ODI
Total matches | 73 |
Matches won batting first | 34 |
Matches won bowling first | 36 |
Average 1st Inns scores | 236 |
Average 2nd Inns scores | 202 |
Highest total recorded | 374/4 (50 Ov) by IND vs HK |
Lowest total recorded | 93/10 (40.4 Ov) by PAKW vs SLW |
Highest score chased | 310/4 (46.5 Ov) by IND vs SL |
Lowest score defended | 123/10 (45.2 Ov) by SLW vs PAKW |
National Stadium Karachi STATS – T20
Total matches | 14 |
Matches won batting first | 8 |
Matches won bowling first | 6 |
Average 1st Inns scores | 181 |
Average 2nd Inns scores | 148 |
Highest total recorded | 221/3 (20 Ov) by ENG vs PAK |
Lowest total recorded | 60/10 (13.4 Ov) by WI vs PAK |
Highest score chased | 208/3 (18.5 Ov) by PAK vs WI |
Lowest score defended | 150/5 (20 Ov) by PAKW vs RSAW |