Multan Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Multan Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Multan Cricket Stadium Pitch Report In Hindi :मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जो पाकिस्तान के मुल्तान , पंजाब में स्थित है , यह क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी 35000 की क्षमता है|

इस क्रिकेट स्टेडियम की शुरुआत साल 2001 में की गई थी इसके बाद इस स्टेडियम पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला अगस्त 2001 में खेला गया था वही इस स्टेडियम पर साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच में वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबले भी खेला गया था इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई भी मुकाबला नहीं खेली|

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान सुपर लीग में Multan Sultans द होम ग्राउंड भी है यहां पर पाकिस्तान सुपर लीग के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Multan Cricket Stadium के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

  • पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 29-31 अगस्त 2001 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
  • पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 9 सितंबर 2003 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

Multan Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कि यदि बात करें तो यहां की पिच कर बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है शुरुआती पहली पारी में यहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर एक अच्छा लक्ष्य खड़ा करते हुए नजर आते हैं लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी होती चली जाती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है|

वहीं पहली पारी की अपेक्षा यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि दूसरी पारी में स्पिनर और तेज गेंदबाजों को फिर से मदद मिलनी शुरू हो जाती है जहां पर T20 क्रिकेट में औसत स्कोर 160 से 175 रन के बीच में रहता है|

स्पिनर गेंदबाजों की अपेक्षा तेज गेंदबाजों को अच्छे विकेट मिलते हुए नजर आते हैं

Multan Cricket Stadium PSL Stats :

पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मुल्तान सुल्तान टीम का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रन रहता है|

इस स्टेडियम पर पाकिस्तान सुपर लीग में हाईएस्ट स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 210 रन रहा है यह स्कोर मुल्तान सुल्तान की टीम ने बनाया था वहीं से स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन रहा है|

Multan Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Multan Cricket Stadium Pitch Report In Hindi:मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को पिच से काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है , काश रूप से यहां पर पहली पारी में बल्लेबाज अच्छा स्कोर खड़ा करते हुए नजर आते हैं .

लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल होती हुई नजर आती है इसलिए जो भी टीम यहां पर टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है .

इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 10 से भी ज्यादा वनडे मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 262 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 197 रन कहा है|

वहीं से स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 342 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था.

वहीं से स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर भी इसी मुकाबले में रहा था दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 23 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई थी| वहीं से स्टेडियम पर अब तक कोई भी इंटरनेशनल T20 मुकाबला नहीं खेला गया है|

Multan Cricket Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती हुई नजर आती है . यहां पर स्पिनर गेंदबाज से जो ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल की है|

Multan Cricket Stadium पर टॉस फैक्टर

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक खेलेंगे मुकाबले में देखा गया है कि यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अच्छे बल्लेबाजी कर एक अच्छा स्कोर खड़ा कर देती है जिसे दूसरी पारी में इस लक्ष्य को आसानी से रोका जा सकता है इसलिए जो भी टीम यहां पर टॉस जीता है.

वह टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है वहीं दूसरी पारी में यहां पर तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलनी शुरू हो जाती है|

Multan Cricket Stadium STATS – TEST

Total matches 6
Matches won batting first 3
Matches won bowling first 2
Average 1st Inns scores 333
Average 2nd Inns scores 389
Average 3rd Inns scores 265
Average 4th Inns scores 255
Highest total recorded 675/5 (161.5 Ov) by IND vs PAK
Lowest total recorded 134/10 (41.1 Ov) by BAN vs PAK

Multan Cricket Stadium STATS – ODI

Total matches 11
Matches won batting first 6
Matches won bowling first 5
Average 1st Inns scores 262
Average 2nd Inns scores 197
Highest total recorded 342/6 (50 Ov) by PAK vs NEP
Lowest total recorded 104/10 (23.4 Ov) by NEP vs PAK
Highest score chased 306/5 (49.2 Ov) by PAK vs WI
Lowest score defended 272/9 (50 Ov) by PAK vs ZIM

Leave a Comment