Manuka Oval Canberra Pitch Report In Hindi | मनुका ओवल पिच रिपोर्ट

Manuka Oval Canberra Pitch Report In Hindi | मनुका ओवल पिच रिपोर्ट

Manuka Oval Canberra Pitch Report In Hindi: Manuka Oval Canberra ऑस्ट्रेलिया का एक खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1929 में किया गया था इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और रग्बी जैसे खेल भी खेले जाते हैं|

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड इस स्टेडियम का इस्तेमाल गर्मियों के दिनों में क्रिकेट के लिए इस्तेमाल करता है वहीं सर्दियों के दिनों में फुटबॉल के लिए इस्तेमाल करता है यह क्रिकेट स्टेडियम एक अंडाकार क्रिकेट स्टेडियम है जिसके चारों तरफ हमें हरे-भरे पेड़ देखने को मिलते हैं यह क्रिकेट स्टेडियम 167.5×138.2 मीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है|

हालांकि इस क्रिकेट स्टेडियम की दर्शकों की क्षमता बहुत कम है इसी स्टेडियम में 16000 दर्शन एक साथ बैठकर मुकाबला का आनंद ले सकते हैं|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको मनुका ओवल के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

Manuka Oval Canberra Pitch Report In Hindi

मनुका ओवल की पिच काली मिट्टी की बनी हुई है जो अक्सर तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है इस चीज से अक्सर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है जो बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम है. हालांकि इस पिच पर अधिक इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले गए हैं|

इसलिए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट का सटीक अनुमान लगाना काफी मुश्किल है लेकिन यहां पर T20 इंटरनेशनल और T20 लीग में अब तक खेले गए मुकाबले में देखा गया है कि यहां पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|

T20 क्रिकेट में यहां पर औसत स्कोर लगभग 160 से 170 के बीच में देखने को मिलता है इस पिच से स्पिनर गेंदबाजों को कोई खास मदद मिलती हुई नजर नहीं आती है|

Manuka Oval Canberra BBL Stats :

मनुका ओवल स्टेडियम पर अब तक बिग बैश लीग क्रिकेट में लगभग 22 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 168 देखने को मिला है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 140 रन देखने को मिला है|

इस स्टेडियम पर हमें बल्लेबाजी में लंबे स्कोर भी देखने को मिलते हैं इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन रहा है यह मुकाबला ST vs MS के बीच में खेला गया था|

स्टेडियम पर टॉस जीतना भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रहती है यहां पर अब तक खेले गए बिग बैश लीग के 22 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 9 बार वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 12 बार मुकाबले जीते हैं|

Manuka Oval Canberra , Brisbane की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Manuka Oval Canberra Pitch Report In Hindi:Manuka Oval Canberra स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच मानी जाती है पिच पर हरी घास और काली मिट्टी होने के कारण अक्सर यहां पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेल एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहते हैं|

इस पिच से अक्सर स्पिनर गेंदबाजों को कोई भी मदद नहीं मिलती यह बल्लेबाजों के लिए एक प्लस प्वाइंट साबित होता है हालांकि दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन पिच पर लंबा समय बिताने के बाद बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है |

इस स्टेडियम पर यदि वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 18 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 276 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत लगभग 206 रन रहा है इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाए थे|

वहीं इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 104 रन रहा है यह मुकाबला वूमेन श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम के बीच में खेला गया था इस स्टेडियम पर हाईएस्ट सफल लक्ष्य वूमेंस ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम में आठ विकेट के नुकसान पर 230 रन के लक्ष्य को हासिल किया था |

Manuka Oval Canberra स्टेडियम की पिच पर अब तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 19 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 121 रन रहा है T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन रहा है यह मुकाबला वूमेंस टीम के बीच में खेला गया था|

Manuka Oval Canberra स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक केवल दो ही मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान यहां पर काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली है टेस्ट क्रिकेट में यहां पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने 132 ओवर में पांच में कितने नुकसान पर 534 रन का बड़े लक्ष्य बनाया था, कुल मिलाकर यहां पर टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है|

Manuka Oval Canberra , Brisbane की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

Manuka Oval Canberra स्टेडियम पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है पिचकाली मिट्टी की होने के कारण यहां पर बल्लेबाजों को अतिरिक्त छल मिलता है जो अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करने का कार्य करता है ,यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को पिच से कोई भी मदद नहीं मिलती है, यही कारण है कि यहां पर हमें स्पिनर कम खेलते हुए नजर आते हैं|

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

Manuka Oval Canberra स्टेडियम पर टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुआ नजर आता है यहां पर जो भी टीम टॉस जीतती है , वह टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करती है .Manuka Oval Canberra स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में अब तक 18 मुकाबले खेले गए हैं |

इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 बार मुकाबले जीते हैं वही बोलिंग पहले करने वाली टीम में केवल चार बार मुकाबले जीते हैं वही वनडे क्रिकेट में भी यहां पर अब तक खेले गए 19 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 बार वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने सात बार मुकाबले जीते हैं|

Manuka Oval Canberra Stats

Manuka Oval Canberra ODI Stats:

total matches 18
Matches won by batting first 14
Matches won by bowling first 4
Average score of first innings 276
Average score of second innings 206
highest team score 411/4 (50 Ov) by RSA vs IRE
minimum team score 104/10 (39.4 Ov) by SLW vs PAKW
Highest score chased 230/8 (49.5 Ov) by AUSW vs RSAW
Lowest score defended 161/7 (50 Ov) by PAKW vs SLW

Manuka Oval Canberra Test Stats:

total matches 2
win matches by batting first 1
average score of first innings 435
Average score of second innings 256
average score of third innings 206
average score of fourth innings 197
highest team score 534/5 (132 Ov) by AUS vs SL
minimum team score 149/10 (51 Ov) by SL vs AUS

Manuka Oval Canberra t20I Stats:

total matches 19
won by batting first 9
won by bowling first 7
Average score of first innings 149
Average score of second innings 121
highest team score 195/3 (20 Ov) by RSAW vs THAIW
minimum team score 82/10 (19.1 Ov) by THAIW vs RSAW
most successful chase 181/6 (19 Ov) by ENGW vs AUSW
Lowest score defended 144/10 (19.5 Ov) by ENGW vs AUSW

Manuka Oval Canberra BBL Stats :

total matches 22
won by batting first 9
won by bowling first 12
Average score of first innings 168
Average score of second innings 140
highest team score 219/7 ST vs MS
minimum team score 122/8 MS vs ST

Manuka Oval Canberra WBBL Stats :

total matches 4
won by batting first 1
won by bowling first 3
Average score of first innings 120
Average score of second innings 117
highest team score 162/6 STW vs MSW
minimum team score 68/10 ST vs MR

Leave a Comment