Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi :Rangiri Dambulla International Stadium श्रीलंका का एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है यह क्रिकेट स्टेडियम लगभग 16800 दर्शकों की क्षमता का एक क्रिकेट स्टेडियम है हालांकि इस स्टेडियम पर काफी कम इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं|

साल 2010 से लेकर साल 2013 तक इसी स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बंद भी कर दिया गया इसका मुख्य कारण स्टेडियम की लाइट एस और व्यवस्था थी लेकिन साल 2013 में इस स्टेडियम को वापस से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खोल दिया गया|

इस स्टेडियम पर साल 2010 के एशिया कप के कई मुकाबले खेले गए इसके बाद इस स्टेडियम में साल 2013 से लेकर साल 2016 तक केवल दिन के मुकाबले के खेले जाते थे इसका प्रमुख कारण स्टेडियम की व्यवस्था और लाइट थी इसके बाद साल 2015 में इस स्टेडियम को वापस से बनाया गया|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Rangiri Dambulla International Stadium के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

पहला वनडे 23 मार्च 2001: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
आखिरी वनडे 13 अक्टूबर 2018: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
पहला महिला वनडे 2 मई 2008: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
आखिरी महिला वनडे 24 मार्च 2018: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
पहला मटी20I 23 जून 2022: श्रीलंका बनाम भारत
अंतिम मटी20I 27 जून 2022: श्रीलंका बनाम भारत

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi

Rangiri Dambulla International Stadium पर यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी और स्पिनर गेंदबाजों को बराबर सहयोग देती हुई नजर आती है ,यहां पर स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं यही कारण है कि यहां पर बल्लेबाजी में काफी कमीज को देखने को मिलता है वनडे में यहां पर औसत स्कोर 170 से 210 रन के बीच में रहा है|

वही T20 क्रिकेट में यहां पर औसत स्कोर 120 से 140 रन के बीच में रहा है. यहां पर मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज अपनी घूमती हुई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि पहली पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है|

Rangiri Dambulla International Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Rangiri Dambulla International Stadium के ऊपर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को थोड़ा संभल कर खेलने की आवश्यकता होती है क्योंकि बल्लेबाज अक्सर यहां पर स्पिनर गेंदबाजों के जाल में फास्ट हुए नजर आते हैं हालांकि यदि कोई बल्लेबाज यहां पर कुछ समय बिता खेलता है तो वह आसानी से एक अच्छा स्कोर बना सकता है |

स्टेडियम पर अब तक खेलेंगे 70 से भी ज्यादा वनडे मुकाबले में पहली पारी का औसत किसको 212 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 175 रन रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 385 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था |

वही इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान श्रीलंका की महिला टीम 24 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट हो गई थी|

वही इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए T20 मुकाबले में पहली दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 वहीं दूसरी दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 रन रहा है इसी स्टेडियम पर आप तक कोई भी इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है|

Rangiri Dambulla International Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

Rangiri Dambulla International Stadium के ऊपर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर अक्सर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सहयोग मिलता हुआ नजर आता है शुरुआत से ही स्पिनर गेंदबाज अपने घूमती हुई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं.

यही कारण है कि यहां पर अक्सर स्पिनर गेंदबाज तेज गेंदबाजों से अधिक विकेट लेते हैं हालांकि कुछ मुकाबले में यहां पर तेज गेंदबाजों के द्वारा भी अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली है

Rangiri Dambulla International Stadium स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर यदि टॉस फैक्टर की बात करें तो यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना आसान होता है|

Rangiri Dambulla International Stadium ODI Stats :

Total matches 69
Matches won batting first 32
Matches won bowling first 34
Average 1st Inns scores 212
Average 2nd Inns scores 175
Highest total recorded 385/7 (50 Ov) by PAK vs BAN
Lowest total recorded 76/10 (24.5 Ov) by SLW vs AUSW
Highest score chased 289/4 (46.3 Ov) by SL vs PAK
Lowest score defended 156/8 (50 Ov) by NZ vs SL

Rangiri Dambulla International Stadium T20 Stats :

Total matches 3
Matches won batting first 1
Matches won bowling first 2
Average 1st Inns scores 133
Average 2nd Inns scores 124
Highest total recorded 141/3 (17 Ov) by SLW vs INDW
Highest score chased 141/3 (17 Ov) by SLW vs INDW
Lowest score defended 138/6 (20 Ov) by INDW vs SLW

Leave a Comment