St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi | St George’s Park Gqeberha पिच रिपोर्ट
St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi: St George’s Park Gqeberha स्टेडियम साउथ अफ्रीका का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर साउथ अफ्रीका नियमित रूप से क्रिकेट खेलती हुई नजर आती है ,इस क्रिकेट स्टेडियम को Sahara Oval और Crusaders Ground के नाम से भी जाना जाता है|
इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1882 में हुई थी यानी कि यह क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका का एक पुराना क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर अब तक का इंटरनेशनल और घरेलू मुकाबले खेले जाते थे हालांकि यह एक छोटा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी दर्शक क्षमता केवल 19000 की है|
यह क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के क्लब एलिजाबेथ क्रिकेट क्लब का होम ग्राउंड है साउथ अफ्रीका की T20 लीग में सनराइज ईस्टर्न केप का होम ग्राउंड भी है|
साल 2003 में यहां पर वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले खेले गए थे, इसके अलावा यहां पर साउथ अफ्रीका के कई दिग्गज क्रिकेटर अपना करियर बिता चुके हैं साथ ही यहां पर कई ऐतिहासिक मुकाबला वहीं साउथ अफ्रीका ने यहां पर कई ऐतिहासिक जीत भी हासिल की है|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको St George’s Park Gqeberha के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi
St George’s Park Gqeberha स्टेडियम की यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अनुकूल पिच देखने को मिलती है, काश रूप से यहां पर गेंदबाजी में गेंदबाजों को काफी सहयोग मिलता हुआ नजर आता है |
यहां पर तेज गेंदबाज नई गेंद से वही स्पिनर गेंदबाज पुरानी गेंद से ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं हालांकि यहां पर धुआंधार गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज कमजोर नजर आते हैं यही कारण है कि यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट में T20 क्रिकेट का औसत स्कोर लगभग 136 रन रहा है वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में औसत स्कोर 232 रन ही रहा है|
St George’s Park Gqeberha Brisbane SA20 Stats :
St George’s Park Gqeberha पर अब तक साउथ अफ्रीका T20 लीग लगभग 40 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन रहा है .वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन रहा है.
इस स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका T20 लीग का हाईएस्ट स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन रहा है यह मुकाबला Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants के बीच में खेला गया था.
वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर Durban Super Giants vs Sunrisers Eastern Cape के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 10 विकेट के नुकसान पर 86 रन रहा था|
St George’s Park Gqeberha स्टेडियम पर अब तक खेले गए 40 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 बार जीत हासिल की है वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 21 बार जीत हासिल की है|
St George’s Park Gqeberha की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi: St George’s Park Gqeberha पर बल्लेबाजी करना एक मुश्किल भरा कार्य होता है यहां पर अक्सर बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर गेंदबाजों का भी सामना करना पड़ता है.
शुरुआती और शुरुआती पारी में तो यहां पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होता है यही कारण है कि यहां पर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी में एक कम स्कोर देखने को मिलता है लेकिन यहां पर बल्लेबाज यदि थोड़ा रुक कर खेलने का प्रयास करता है तो वह एक अच्छा लक्ष्य खड़ा कर सकता है|
St George’s Park Gqeberha साउथ अफ्रीका का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है यहां पर अब तक जो इंटरनेशनल T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 136 रन रहा है ,वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 116 रन रहा है|
इस स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था|
साउथ अफ्रीका के इस स्टेडियम पर अब तक odi क्रिकेट में 43 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 200 रन रहा|
जहां पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 335 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था|
St George’s Park Gqeberha पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लोएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की टीम केवल 30 ओवरों में ही ऑल आउट होकर 112 रन बनाए थे|
St George’s Park Gqeberha पर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट के काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं इस स्टेडियम पर अब तक 32 इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 312 रन रहा है, दूसरी पारी का औसत स्कोर 235 रन रहा है ,तीसरी पारी का औसत स्कोर 213 रहा है ,चौथी पारी का पारी का औसत स्कोर 156 रन रहा है|
St George’s Park Gqeberha स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट टेस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 539 रन का एक बड़ा टेस्ट स्कोर खड़ा किया है|
St George’s Park Gqeberha के बल्लेबाजी रिपोर्ट को देखकर बिल्कुल साफ नजर आता है कि यहां पर सीमित ओवर के खेल में छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट जैसे बड़े फॉर्मेट में यहां पर एक अच्छा स्कोर भी देखने को मिलता है|
St George’s Park Gqeberha की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
St George’s Park Gqeberha स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर गेंदबाजों के ऊपरी काफी अच्छा सहयोग मिलता हुआ नजर आता है जहां पर नई गेंद से तेज गेंदबाज पिच का अच्छी तरीके से फायदा उठाकर विकेट हासिल कर बल्लेबाजों को रोकते हुए नजर आते हैं|
वही बीच के ओवर में पुरानी गेंद से स्पिनर गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं, यही कारण है कि यहां पर टॉस जीतकर पहले टीम गेंदबाजी करना पसंद करती है जिससे बल्लेबाजों को एक छोटे स्कोर पर ही रोका जा सके|
St George’s Park Gqeberha स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
St George’s Park Gqeberha पर यदि toss की बात करें तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट में खेले गए 32 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले जीते हैं वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 13 मुकाबले जीते हैं|
वही वनडे क्रिकेट में यहां पर 46 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मुकाबले जीते हैं वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 22 मुकाबले जीते हैं |
St George’s Park Gqeberha पर T20 क्रिकेट में 9 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मुकाबले वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं|
George’s Park Gqeberha Stats
St George’s Park Gqeberha ODI Stats :
total matches | 42 |
Matches won by batting first | 20 |
Matches won by bowling first | 21 |
Average score of first innings | 233 |
Average score of second innings | 200 |
highest team score | 335/6 (50 Ov) PAK vs SA |
minimum team score | 112/10 (30.1 Ov) NZ vs AUS |
Highest score chased | 330/7 (49.1 Ov) AUS vs SA |
Lowest score defended | 179/7 (50 Ov) SA vs WI |
St George’s Park Gqeberha Test Stats :
total matches | 32 |
win matches by batting first | 14 |
win matches by bowling first | 13 |
average score of first innings | 312 |
Average score of second innings | 235 |
average score of third innings | 213 |
average score of fourth innings | 156 |
highest team score | 549/7 (117 Ov) AUS vs SA |
minimum team score | 30/10 (18.4 Ov) SA vs ENG |
St George’s Park Gqeberha T20I Stats :
total matches | 8 |
won by batting first | 4 |
won by bowling first | 4 |
Average score of first innings | 130 |
Average score of second innings | 111 |
highest team score | 179/6 (20 Ov) SA vs NZ |
most successful chase | 125/4 (16.3 Ov) AUSW vs SAW |
Lowest score defended | 155/6 (20 Ov) INDW vs IREW |
St George’s Park Gqeberha SA20 Stats :
total matches | 40 |
won by batting first | 18 |
won by bowling first | 21 |
Average score of first innings | 154 |
Average score of second innings | 152 |
highest team score | 210/2
SEC vs DSG |
minimum team score | 86/10
SEC vs DSG |
- Melbourne Cricket Ground Pitch Report In Hindi | मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- Simonds Cricket Stadium,Geelong Pitch Report In Hindi | सिमोंड्स स्टेडियम जिलॉन्ग पिच रिपोर्ट