Melbourne Cricket Ground Pitch Report In Hindi | मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Melbourne Cricket Ground Pitch Report In Hindi | मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Melbourne Cricket Ground Pitch Report In Hindi: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने और खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का दूसरा और ऑस्ट्रेलिया का पहला सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है इस क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1854 में की गई थी यानी कि इस स्टेडियम को बने लगभग 171 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है|

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले 1935 में खेला गया था यह महिला क्रिकेट का एक टेस्ट मुकाबला था, 1854 में बने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक बेहतरीन बनाने के लिए कई बदलाव किए जा चुके हैं|

इस क्रिकेट ग्राउंड में 24 Stand मौजूद है जो कई दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं यह क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में Victoria Cricket Team,Melbourne Stars का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम की साइज 171M Wide,146M Long है

आज के इस ब्लॉग में हम आपको मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

Melbourne Cricket Ground Pitch Report In Hindi

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर एक नजर डाले तो यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को समान रूप से बर्ताव करती हुई नजर आती है काश रूप से यहां पर बल्लेबाजी में एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है वहीं पिच पर अत्यधिक उछाल और स्विंग होने के कारण तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी विकेट हासिल कर सकते हैं|

स्पिनर गेंदबाजों के लिए इस पिच से कोई भी मदद नहीं होती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी होती चली जाती है जिससे स्पिनर गेंदबाज दूसरी पारी में अच्छे विकेट निकाल सकते हैं|

इस स्टेडियम पर 60% विकेट तेज गेंदबाजों ने वहीं 40% विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने लिए हैं बड़े अवरो के मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज बीच के अवरो में रन रोकने में मदद कर साबित होते हैं, टेस्ट क्रिकेट में यहां पर स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है छोटे फॉर्मेट में यहां पर 160 से 180 के बीच में स्कोर देखने को मिलता है|

Melbourne Cricket Ground Brisbane BBL Stats :

ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड Melbourne Stars का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग के अब तक लगभग 65 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन के लगभग रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 के आसपास नजर आया है .

इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 273 रहा है वहीं इसी स्टेडियम पर बिग बैश लीग में सबसे कम स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 92 रहा है इस स्टेडियम पर toss एक महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है यहां पर 65 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 28 बार मुकाबले जीते हैं वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 37 मुकाबले जीते हैं, यानी कि यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना उचित माना जाता है|

Melbourne Cricket Ground की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Melbourne Cricket Ground Pitch Report In Hindi: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े और सुंदर क्रिकेट ग्राउंड में से एक है इस क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक कई इंटरनेशनल और घरेलू मुकाबले खेले जा चुके हैं , यहां पर T20 वनडे और टेस्ट सीरीज देखने को मिलती है वही बिग बैश लीग के हर साल यहां पर 8 से 10 मुकाबले खेले जाते हैं|

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यदि बल्लेबाजी पर एक नजर डाली जाए तो यहां पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर हमें T20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलते हैं हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भी यहां पर पहली तीन पारियों में काफी अच्छा मोमेंट देखने को मिलता है इस स्टेडियम पर कई हाईएस्ट स्कोर देखने को मिले हैं|

हालांकि बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री है जो अक्सर बल्लेबाजों को अधिक बाउंड्री लगाने से रुकती है|

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यदि T20 क्रिकेट की बात करें तो इस स्टेडियम पर अब तक इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में लगभग 27 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 141 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 रन रहा है.

इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट स्कोर भारत और जिंबॉब्वे के बीच में खेले गए एक मुकाबला के दौरान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था .

वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 17 ओवर में ऑल आउट होकर 74 रन ही बनाए थे|

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक वनडे क्रिकेट में काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं इसी स्टेडियम पर इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में लगभग 160 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 222 रन के लगभग रहा है वहीं दूसरी पार्कों से किसको 194 रन के लगभग रहा है.

इस स्टेडियम पर अब तक का हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने 48 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए थे .

वहीं इस स्टेडियम का सबसे कम स्कोर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम ने 31 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए थे, वनडे क्रिकेट में इस स्टेडियम पर सफल chased 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन रहा है|

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी लोकप्रिय माना जाता है इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक लगभग 116 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 307 रन रहा है, दूसरी पारी का औसत स्कोर 313 रन रहा है तीसरी पारी का औसत स्कोर 252 रन रहा है वही चौथी पारी का औसत स्कोर 117 रन रहा है |

इससे बिल्कुल साफ जाहिर होता है कि यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है वही इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 624 रन बनाए थे|

Melbourne Cricket Ground की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी तो अच्छी देखने को मिलती ही है लेकिन यहां पर गेंदबाज भी अपना जलवा भी खेती हुई नजर आते हैं काश रूप से इस पिच पर अत्यधिक उछाल और स्विंग होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी विकेट मिलती हुई नजर आती है यहां पर 60% से भी ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज लेते हैं|

हालांकि स्पिनर गेंदबाजों का काम भी यहां पर काम नजर नहीं आता है बीच के अवरो में बड़ी बाउंड्री का फायदा उठाकर स्पिनर गेंदबाज भी यहां पर अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं, काश रूप से मैच की दूसरी पारी में पिच धीमी होने के बाद स्पिनर गेंदबाजों की गेंद घूमती हुई नजर आती है|

मेलबर्न स्टेडियम स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना उपयुक्त माना जाता है यहां पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है|

यदि इस स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 27 मुकाबले में 11 बार पहले बल्लेबाजी और 15 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है|

वही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अब तक खेले गए 158 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 78 वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 75 मुकाबले में जीत हासिल की है|

टेस्ट क्रिकेट में यहां पर अब तक खेले गए 116 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 56 वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबले में जीत हासिल की है|

Melbourne Cricket Ground Stats

Melbourne Cricket Ground ODI Stats :

total matches 158
Matches won by batting first 78
Matches won by bowling first 75
Average score of first innings 222
Average score of second innings 194
highest team score 355/5 (48 Ov) by AUS vs ENG
minimum team score 94/10 (31.7 Ov) by ENG vs AUS
Highest score chased 308/5 (48.5 Ov) by ENG vs AUS
Lowest score defended 169/6 (57 Ov) by AUSW vs ENGW

Melbourne Cricket Ground Test Stats :

total matches 116
win matches by batting first 56
win matches by bowling first 42
average score of first innings 307
Average score of second innings 313
average score of third innings 252
average score of fourth innings 171
highest team score 624/8 (142 Ov) by AUS vs PAK
minimum team score 36/10 (23.2 Ov) by RSA vs AUS

Melbourne Cricket Ground T20I Stats :

total matches 27
won by batting first 11
won by bowling first 15
Average score of first innings 141
Average score of second innings 124
highest team score 186/5 (20 Ov) by IND vs ZIM
minimum team score 74/10 (17.3 Ov) by IND vs AUS
most successful chase 172/5 (20 Ov) by SL vs AUS
Lowest score defended 127/10 (18.4 Ov) by AUS vs PAK

Melbourne Cricket Ground BBL Stats :

total matches 65
won by batting first 28
won by bowling first 37
Average score of first innings 159
Average score of second innings 143
highest team score 273/2 MS vs HH
minimum team score 90/9 AS vs MS

Melbourne Cricket Ground WBBL Stats :

total matches 9
won by batting first 4
won by bowling first 5
Average score of first innings 121
Average score of second innings 99
highest team score 149/5 MRW vs MS W
minimum team score 92/10 MSW vs SSW

Leave a Comment