Simonds Cricket Stadium,Geelong Pitch Report In Hindi | सिमोंड्स स्टेडियम जिलॉन्ग पिच रिपोर्ट

Simonds Cricket Stadium,Geelong Pitch Report In Hindi | सिमोंड्स स्टेडियम जिलॉन्ग पिच रिपोर्ट

Simonds Cricket Stadium,Geelong Pitch Report In Hindi: सिमोंड्स स्टेडियम जिलॉन्ग ऑस्ट्रेलिया का एक खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम की शुरुआत 1940 के लगभग हुई थी लेकिन उस समय इस क्रिकेट स्टेडियम को केवल फुटबॉल के लिए उपयोग में दिया जाता था लेकिन साल 2003 के बाद इस स्टेडियम में कई बदलाव किए गए और इस स्टेडियम को क्रिकेट के लिए भी उपयोग में लिया जाने लगा |

Simonds Stadium ,Geelong क्रिकेट स्टेडियम के कई नाम रह चुके हैं इस क्रिकेट स्टेडियम को कुशल स्टेडियम, शैल स्टेडियम, कार्डीनिया पार्क और बायटिक स्टेडियम जैसे नाम से भी जाना जाता है यह क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया में कर्दिनिया पार्क साउथ जिलॉन्ग शहर के अंदर स्थित है|

Simonds Stadium ,Geelong कि दर्शकों की क्षमता शुरू में 26000 थी लेकिन वर्तमान में इस स्टेडियम की क्षमता को 40000 तक बढ़ा दिया गया है|

साल 2003 में इस स्टेडियम को क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लगभग 319 ऑस्ट्रेलिया डॉलर का खर्चा आया था यह क्रिकेट स्टेडियम लगभग 115 वर्ग मीटर चौड़ा है लेकिन इस स्टेडियम का क्षेत्रफल आईसीसी के क्रिकेट स्टेडियम क्षेत्रफल का बिल्कुल भी पालन नहीं करता आईसीसी के अनुसार एक क्रिकेट स्टेडियम का क्षेत्रफल लगभग कम से कम 137 वर्ग मीटर होना चाहिए यह एक छोटा स्टेडियम है इस स्टेडियम की सबसे छोटी बाउंड्री लगभग 67 मीटर की है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको सिमोंड्स स्टेडियम जिलॉन्ग के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

Simonds Cricket Stadium,Geelong Pitch Report In Hindi

Simonds Cricket Stadium,Geelong की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां के स्टेडियम की बाउंड्री में काफी छोटी है लेकिन इससे यह बिल्कुल भी नहीं है कि यहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं यहां की पिच बिल्कुल सपाट और आउटफील्ड धीमी होने के कारण यहां पर बल्लेबाजों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है पिच की आउटफील्ड धीमी होने के कारण बल्लेबाज यहां पर बड़े शॉट आसानी से नहीं खेल सकते हैं यहां पर अक्सर बल्लेबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है लेकिन बल्लेबाजों के लिए यहां पर प्लस पॉइंट यहां की छोटी बाउंड्री है|

Simonds Cricket Stadium,Geelong की पिच पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है पिच धीमी होने के कारण स्पिनर गेंदबाजों को यहां पर अच्छा मोमेंट मिलता है स्पिनर गेंदबाजों के अलावा तेज गेंदबाज भी यहां पर अच्छी गेंदबाजी करते हैं इस स्टेडियम पर ओश एक महत्वपूर्ण फैक्टर रहता है जो कि हमें दूसरी पारी में अधिक देखने को मिलती है|

लेकिन इस स्टेडियम पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि ओश की वजह से गेंदबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसका फायदा अक्सर बल्लेबाजों को मिलता हुआ नजर आता है|

Simonds Cricket Stadium,Geelong BBL Stats :

Simonds Cricket Stadium,Geelong पर बिग बैश लीग की अधिक मुकाबला नहीं खेले जाते लेकिन यहां पर बिग बैश लीग के कुछ मुकाबले खेले जाते हैं यह क्रिकेट स्टेडियम बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स का होम ग्राउंड माना जाता है|

इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग में अब तक लगभग आठ मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 138 रन रहा है इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग में हाईएस्ट स्कोर न 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन रहा है|

इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए लगभग 8 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं इससे बिल्कुल साफ नजर आता है कि यहां पर टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है|

Simonds Cricket Stadium,Geelong की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Simonds Cricket Stadium,Geelong Pitch Report In Hindi: Simonds Cricket Stadium,Geelong की पिच पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो हम आपके ऊपर ही बता चुके हैं कि यहां की आउटफील्ड धीमी और सपाट बीच होने के कारण यहां पर अक्सर बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां की स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के बावजूद भी बल्लेबाज यहां पर आसानी से बाउंड्री हासिल नहीं कर पाते हैं यही कारण है कि इस स्टेडियम पर हमें T20 क्रिकेट में भी बल्लेबाजों को स्ट्रगल करते हुए देखना पड़ता है|

हालांकि यहां पर पहली पारी में जरूर बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन दूसरी पारी में यहां पर अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है ,वही टॉस जीतकर टीम यहां पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर आस एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है|

स्टेडियम पर अभी तक ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेले गए हैं क्योंकि यह स्टेडियम आईसीसी के क्षेत्रफल नियम की पालना नहीं करता है इस स्टेडियम पर अब तक 8 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं .

इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 141 रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 117 रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर यूएई और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 10 विकेट के नुकसान पर 173 रन रहा है |

स्टेडियम पर हाईएस्ट सफल chased श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर यह मैच दो विकेट से जीता था|

Simonds Cricket Stadium,Geelong , Brisbane की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

Simonds Cricket Stadium,Geelong स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर अक्सर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है धीमी पिच और सपाट पिच होने के कारण यहां पर अक्सर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा मोमेंट मिलता है और स्पिनर गेंदबाज अक्सर यहां पर बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं, वहीं दूसरी पारी में यहां पर तेज गेंदबाज भी अच्छी ले प्राप्त करते हुए नजर आते हैं कुल मिलाकर यह पिच गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है जहां पर अक्सर बल्लेबाज परेशान होते हुए नजर आते हैं|

Simonds Cricket Stadium,Geelong पर टॉस फैक्टर

Simonds Cricket Stadium,Geelong स्टेडियम पर टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इस स्टेडियम पर ओश एक महत्वपूर्ण फैक्टर रहता है जो कि हमें दूसरी पारी में अधिक देखने को मिलती है| यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है|

Simonds Cricket Stadium,Geelong Stats

Simonds Stadium Geelong T20I Stats :

total matches 8
won by batting first 5
won by bowling first 3
Average score of first innings 141
Average score of second innings 117
highest team score 176/8 (20 Ov) SL vs AUS
minimum team score 73/10 (17.1 Ov) UAE vs SL
most successful chase 176/8 (20 Ov) SL vs AUS
Lowest score defended 101/9 (20 Ov) NZW vs AUSW

Simonds Stadium Geelong BBL Stats :

total matches 8
won by batting first 2
won by bowling first 6
Average score of first innings 149
Average score of second innings 138
highest team score 196-3 PRS vs MLS
minimum team score 105-10 MLR vs SYS

Simonds Stadium Geelong WBBL Stats :

total matches 3
won by batting first 2
won by bowling first 1
Average score of first innings 123
Average score of second innings 115
highest team score 136-2 SYSW vs MLRW
minimum team score 107-8 MLRW vs SYSW

Leave a Comment