Kingsmead Durban Pitch Report In Hindi | Kingsmead Durban पिच रिपोर्ट

Kingsmead Durban Pitch Report In Hindi | Kingsmead Durban पिच रिपोर्ट

Kingsmead Durban Pitch Report In Hindi: किंग्समीड डरबन साउथ अफ्रीका का एक पुराना और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है जो लगभग 100 साल से साउथ अफ्रीका इंटरनेशनल क्रिकेट को अपनी सेवाएं दे रहा है यह क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका का सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है .

साउथ अफ्रीका की इस क्रिकेट स्टेडियम को हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम (Hollywoodbets Kingsmead Stadium) के नाम से भी जाना जाता है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले 1922 में खेला गया था |

किंग्समीड डरबन हिंद महासागर तटरेखा पर स्थित है , किस स्टेडियम में 25000 दर्शन एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं |

  • इस स्टेडियम पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के रूप में 18 जनवरी 1923 को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था हालांकि यह टेस्ट मुकाबला रद्द रहा था|
  • वही इस स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबले 17 दिसंबर 1992 को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में खेला गया था|
  • वही पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला 12 सितंबर 2007 को कन्या और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Kingsmead Durban के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

Kingsmead Durban Pitch Report In Hindi

किंग्समीड डरबन की पिच रिपोर्ट कि यदि बात करें तो यहां की पिच दोमट मिट्टी से बनी हुई है जिस पर हमें हरी घास देखने को मिलती है जो अक्सर उछाल भरी और तेज गति की होती है.

किंग्समीड डरबन पर अक्सर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन काश रूप से यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छी सफलता मिलती हुई नजर आती है बल्लेबाजों के लिए यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल भरा कार्य होता है .

लेकिन बल्लेबाज यदि यहां पर रुक कर बल्लेबाजी कर तो वह एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं , स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में औसत स्कोर 140 – 150 रन के बीच रहा है वही वनडे क्रिकेट में यहां पर औसत स्कोर लगभग 250 रन के आसपास रहा है .

कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन तेज गेंदबाजों को यहां पर सफलता मिलती हुई नजर आती है स्पिनर गेंदबाजों के लिए पिच इतनी ही मुश्किल है जितनी बल्लेबाजों के लिए है|

Kingsmead Durban SA20 Stats :

किंग्समीड डरबन पर यदि साउथ अफ्रीका T20 लीग की बात करें तो यहां पर अब तक इस लीग के 70 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत इसको 146 रन रहा है दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन रहा है |

वहीं इसी स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका T20 लीग का सर्वाधिक स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन रहा है यह मुकाबला Durban Super Giants vs Paarl Royals के बीच में खेला गया था |

वही इस स्टेडियम का सबसे कम स्को र 10 विकेट के नुकसान पर 80 रन रहा है यह मुकाबला भी Durban Super Giants vs Pretoria Capitals के बीच में खेला गया था|

इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 70 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मुकाबले जीते हैं वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 31 मुकाबले जीते हैं यानी कि यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना उपयुक्त माना जाता है क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजों के लिए पीछे थोड़ी मुश्किल होती हुई नजर आती है|

Kingsmead Durban की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Kingsmead Durban Pitch Report In Hindi: किंग्समीड डरबन पर बल्लेबाजों के लिए आसान कार्य नहीं होता यहां पर अक्सर बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस स्टेडियम पर हरी घास तेज आउटफील्ड और उछाल भरी Pitch  होने के कारण अक्सर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है|

जिससे बल्लेबाज अक्षर परेशानी का सामना करते हुए नजर आते हैं, लेकिन यदि बल्लेबाज यहां पर थोड़ा रुक कर खेलने का प्रयास करते हैं तो वह एक अच्छा स्कोर भी खड़ा कर सकते हैं हालांकि इस स्टेडियम पर हमें बड़े हाईएस्ट स्कोर भी देखने को मिले सकते हैं|

किंग्समीड डरबन पर यदि T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं , T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन रहा है|

इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था. वहीं से स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर केन्या और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान केन्या की टीम ने 16 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई थी|

किंग्समीड डरबन स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 186 रन रहा है .

इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 372 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया था.

वहीं इसी स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम 30 ओवरों के अंदर ही 91 रन पर ऑल आउट हो गई थी|

किंग्समीड डरबन स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक लगभग 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 298 रन रहा है दूसरी पारी का औसत स्कोर 260 रन रहा है तीसरी पारी का औसत स्कोर 258 रन रहा है वहीं चौथी पारी का औसत स्कोर 197 रन रहा है |

कुल मिलाकर यहां पर टेस्ट क्रिकेट में एक अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है टेस्ट क्रिकेट में यहां पर हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 166 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 658 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था.

वहीं से स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 53 रन रहा है|

Kingsmead Durban की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

किंग्समीड डरबन पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर हरी घास और तेज उछाल भरी पिच होने के कारण अक्सर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है काश रूप से तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी विकेट निकलते हैं यहां पर शुरुआती ओवर में और शुरुआती पारी में तेज गेंदबाज का बोलबाला देखने को मिलता है हालांकि यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को कुछ खास ज्यादा मदद नहीं मिलती|

Kingsmead Durban स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

किंग्समीड डरबन पर टॉस की बात करें तो तो यहां पर अब तक देखा गया है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिक सफलता हासिल की है कुल मिलाकर यहां पर टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि यहां पर बल्लेबाजी कर एक अच्छा लक्ष्य खड़ा कर तेज गेंदबाजों द्वारा उसे लक्ष्य को रोका जा सकता है|

Kingsmead Durban ODI Stats :

First ODI Match 17/12/1992
Matches Played 47
Matches Won Batting First 22 (45.83%)
Matches Won Batting Second 18 (37.50%)
Matches with No Result 6 (12.77%)
Highest Individual Innings 128 B C Lara (WI vs PAK)
Best Bowling 6/23 A Nehra (Ind vs Eng)
Highest Team Innings 372/6 (SA vs Aus)
Lowest Team Innings 91 (Ind vs SA)
Highest Run Chase Achieved 372/6 (Aus vs SA)

Kingsmead Durban Test Stats :

First Test Match 18/01/1923
Matches Played 45
Matches Won Batting First 18 (40.00%)
Matches Won Batting Second 13 (28.89%)
Highest Individual Innings 275 G Kirsten (SA vs ENG)
Best Bowling (Innings) 8/69 H J Tayfield (SA vs ENG)
Best Bowling (Match) 13/173 C V Grimmett (Aus vs SA)
Highest Team Innings 658/9 dec (SA vs WI)
Lowest Team Innings 53 (Ban vs SA)
Highest Run Chase Achieved 340/5 (SA vs AUS)

Kingsmead Durban T20I Stats :

First T20 Match 12/09/2007
Matches Played 15
Matches Won Batting First 8 (50.00%)
Matches Won Batting Second 6 (37.50%)
Matches Won Winning Toss 7 (43.75%)
Matches Won Losing Toss 7 (43.75%)
Highest Individual Innings 114* M N van Wyk (SA vs WI)
Best Bowling 5/23 D Wiese (WI vs SA)
Highest Team Innings 218/4 (IND vs ENG)
Lowest Team Innings 73 (Ken vs NZ)
Highest Run Chase Achieved 158/4 (NZ vs SA)

Kingsmead Durban SA20 Stats :

कुल मैच 70
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए 39
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए 31
पहली पारी का औसत स्कोर 146
दूसरी पारी का औसत स्कोर 135
सर्वोच्च टीम स्कोर 216/4PR vs DSG
न्यूनतम टीम स्कोर 80/10PR vs DSG

Leave a Comment