Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report In Hindi | गद्दाफ़ी स्टेडियम स्टेडियम पिच रिपोर्ट
Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report In Hindi :गद्दाफ़ी स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान का एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है यह क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान का एक डिजिटल और स्मार्ट क्रिकेट स्टेडियम है जो बिजली जनरेट करने की क्षमता रखता है |
यह क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के लाहौर , पंजाब में स्थित है पहले से स्टेडियम के लाहौर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था यह पाकिस्तान का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी क्षमता 27000 दर्शकों की है|
इस स्टेडियम का निर्माण पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 1959 में करवाया गया इस स्टेडियम की डिजाइन वास्तुकार और सिविल इंजीनियर नसरुद्दीन मूरत-खान के द्वारा की गई है वहीं इस स्टेडियम का पूरा निर्माण का कार्य मियां अब्दुल खालिक एंड कंपनी के द्वारा संभाल गया है|
इस क्रिकेट स्टेडियम को क़ज़ाफ़ी स्टेडियम (Qazzafi Stadium) के नाम से भी जाना जाता है. इस स्टेडियम का नामकरण लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी की याद में रखा गया है|
यह क्रिकेट स्टेडियम वही क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर 3 मार्च 2009 को श्रीलंका की टीम पर हमला हुआ था इस दौरान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन था, इस दौरान श्रीलंकाई टीम के काफिले पर स्टेडियम के पास हमला हुआ था उसे दौरान श्रीलंका के कप्तान महिला जयवर्धने समेत टीम के आठ खिलाड़ी घायल हुए थे इसके बाद श्रीलंका की टीम वापस श्रीलंका चली गई इसके बाद पाकिस्तान में लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए कोई भी टीम नहीं आई|
साल 2009 में हुई श्रीलंका के ऊपर हमले के बाद काफी लंबे समय तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर रोक लगा दी गई जिसके बाद साल 2015 में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होती हुई नजर आई 19 में 2015 को जिंबॉब्वे की टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आई जहां पर उन्होंने वनडे T20 सीरीज के लिए इसके बाद साल 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने के लिए काम चालू किया|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको Gaddafi Stadium Lahore के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
- पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 21-26 नवंबर 1959 पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
- पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 13 जनवरी 1978 पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
- पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 22 मई 2015 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
- पहला अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे मैच 2 नवंबर 2019 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
- पहला अंतरराष्ट्रीय महिला T20 मैच 26 अक्टूबर 2019 पाकिस्तान बनाम बांग्लादे
Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report In Hindi
गद्दाफ़ी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के ऊपर अभी यदि एक नजर डालें तो यहां की पिच सपाट पिच देखने को मिलती है जो अक्सर बल्लेबाजों को सहयोग करती हुई नजर आती है यही कारण है कि स्टेडियम पर हमें T20 और वनडे क्रिकेट में अच्छे स्कोर देखने को मिलते हैं|
साथ ही यहां पर पाकिस्तान प्रीमियर लीग में भी अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती लेकिन नई गेंद से यहां पर पिच में अच्छी गति और स्विंग देखने को मिलती है जो तेज गेंदबाजों को हल्की मदद देने का कार्य करती है .
इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में औसत स्कोर 140 से 170 रन के बीच में रहता है वही वनडे क्रिकेट में यहां पर बल्लेबाजी में औसत स्कोर 220 से 260 रन के बीच में रहता है|
Gaddafi Stadium Lahore PSL Stats :
गद्दाफ़ी स्टेडियम पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स का होम ग्राउंड है यहां पर अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं इस स्टेडियम पर यदि पाकिस्तान सुपर लीग के औसत स्कोर की बात करें तो यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 175 रन , दूसरी स्कोर लगभग 140 रन के आसपास रहता है|
कुल मिलाकर यहां पर पाकिस्तान सुपर लीग में भी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है इसी के साथ इसी स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भी काफी अच्छा रहा है इस दौरान इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 245 रन रहा है जो की मुल्तान सुल्तान ने बनाए थे.
Total Match Played: 43
Batting First Won: 28
Batting Second Won: 15
Tie: 0
Avg. Score in 1st bat: 177
Highest Score: Multan Sultans 245/3
Lowest Score: Lahore Qalandars 76/10
Gaddafi Stadium Lahore की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report In Hindi:गद्दाफ़ी स्टेडियम के ऊपर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां की पिच सपाट अच्छी बाउंस और तेज आउटफिट होने के कारण बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है वही यहां पर इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट में भी काफी अच्छे रन देखने को मिलते हैं यही कारण है कि यहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी करते हुए नजर तक आते हैं लेकिन यदि यहां पर बल्लेबाज गलत तरीके से गलत शॉट खेलने का प्रयास करता है तो वह जरूर आउट होता हुआ नजर आता है |
गद्दाफ़ी स्टेडियम के ऊपर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 27 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 162 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 रन रहा है.
इस स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया था वहीं से स्टेडियम पर सबसे कम इंटरनेशनल T20 स्कोर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 94 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी|
गद्दाफ़ी स्टेडियम के ऊपर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले गए 75 से भी ज्यादा मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 252 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 216 रहा है.
इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भी देखने को मिले हैं पाकिस्तान और जिंबॉब्वे के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 275 का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था .
स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम 22 और में 75 रन पर ऑल आउट हो गई थी|
गद्दाफ़ी स्टेडियम के ऊपर टेस्ट क्रिकेट की यदि बात करें तो यहां पर अब तक 40 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं , यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 322 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 340 रन ,तीसरी पारी का औसत स्कोर 245,चौथी पारी का औसत स्कोर 152 रन रन रहा है |
Gaddafi Stadium Lahore की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
गद्दाफ़ी स्टेडियम के ऊपर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां की पिच अक्सर गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है वही यहां की तेज आउटफिट भी अक्सर गेंदबाजों को परेशान करती हुई नजर आती है |
लेकिन यहां पर शुरुआत में नहीं गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल और मूवमेंट मिलता हुआ नजर आता है जो तेज गेंदबाजों के लिए एक प्लस प्वाइंट साबित होता हुआ नजर आता है, वही बीच में धीमी पिच होने के कारण स्पिनर गेंदबाजों को भी कुछ अच्छा मूवमेंट मिलता हुआ नजर आता है|
Gaddafi Stadium Lahore स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
गद्दाफ़ी स्टेडियम के ऊपर टॉस की बात करें तो यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है यहां पर अब तक खेले गए 40 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले में 16 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा 15 मुकाबले जीते हैं|
वही T20 क्रिकेट में यहां पर खेले गए लगभग 27 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 11 मुकाबले जीते हैं|
Gaddafi Stadium Lahore STATS – TEST
Total matches | 41 |
Matches won batting first | 4 |
Matches won bowling first | 15 |
Average 1st Inns scores | 322 |
Average 2nd Inns scores | 339 |
Average 3rd Inns scores | 245 |
Average 4th Inns scores | 152 |
Highest total recorded | 699/5 (203.4 Ov) by PAK vs IND |
Lowest total recorded | 73/10 (30.2 Ov) by NZ vs PAK |
Gaddafi Stadium Lahore STATS – ODI
Total matches | 72 |
Matches won batting first | 36 |
Matches won bowling first | 34 |
Average 1st Inns scores | 252 |
Average 2nd Inns scores | 216 |
Highest total recorded | 375/3 (50 Ov) by PAK vs ZIM |
Lowest total recorded | 75/10 (22.5 Ov) by PAK vs SL |
Highest score chased | 349/4 (49 Ov) by PAK vs AUS |
Lowest score defended | 170/8 (40 Ov) by WI vs PAK |
Gaddafi Stadium Lahore STATS – T20
Total matches | 27 |
Matches won batting first | 16 |
Matches won bowling first | 11 |
Average 1st Inns scores | 162 |
Average 2nd Inns scores | 144 |
Highest total recorded | 209/3 (20 Ov) by ENG vs PAK |
Lowest total recorded | 94/10 (15.3 Ov) by NZ vs PAK |
Highest score chased | 176/8 (19.4 Ov) by PAK vs ZIM |
Lowest score defended | 126/7 (20 Ov) by PAKW vs BANW |
- Manuka Oval Canberra Pitch Report In Hindi
- Docklands Stadium Pitch Report In Hindi
- Carrara Oval Queensland Pitch Report In Hindi