Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi :पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 2009 में की गई थी क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का प्रमुख कारण साल 2011 का वर्ल्ड कप था|
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका के कैंडी जिले के पल्लेकेले शहर में स्थित है इसी शहर के नाम पर इस स्टेडियम का नाम भी रखा गया है. हालांकि जुलाई 2010 में कैंडी के केंद्रीय प्रांतीय परिषद नई इस स्टेडियम का नाम बदलकर श्रीलंका के महान स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर रखने की घोषणा की लेकिन इस नाम को आधिकारिक तौर पर नहीं बदल गया |
इसके बाद इस स्टेडियम पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2010 में खेला गया यह एक टेस्ट मुकाबला था जो श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच में एक दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच में खेला गया|
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जो 35000 दर्शकों की क्षमता के साथ खोला गया था इस क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री या 75 मीटर से 80 मीटर के बीच में है|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको Pallekele International Cricket Stadium के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
- पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 1से 5 दिसंबर 2010 श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
- पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 8 मार्च 2011 पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
- पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 6 अगस्त 2011 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां के पिच बल्लेबाज और गेंदबाज को समान रूप से खेल दिखाती हुई नजर आती है काश रूप से यहां पर एक अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है हालांकि स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री होने के बावजूद भी यहां पर बल्लेबाज एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहते हैं|
शुरुआती ओवरों में यहां पर तेज गेंदबाजों को जरूर पिच से मदद मिलती हुई नजर आती है , यही कारण है कि यहां पर शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ा सावधान रहकर खेलने की आवश्यकता होती है जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजी उतनी ही बेहतरीन होती चली जाती है वहीं दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं यही कारण है कि यहां पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|
गेंदबाजी की यदि बात करें तो शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा स्विंग और उछाल मिलता हुआ नजर आता है, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है स्पिनर गेंदबाज भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में एवरेज स्कोर 150 से 170 रन के बीच में रहा है वही वनडे क्रिकेट में एवरेज स्कोर 200 से 250 के बीच में रहा है|
Pallekele International Cricket Stadium Lanka Premier League Stats :
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर श्रीलंका की T20 लीग लंका प्रीमियर लीग के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं इस स्टेडियम पर लंका प्रीमियर लीग के 25 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं जहां पर औसत स्कोर लगभग 150 से 170 रन के बीच में रहा है|
वहीं इसी स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 240 रन रहा है इसी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिक मुकाबले भी जीते हैं|
Total matches | 25 |
Matches won batting first | 14 |
Matches won bowling first | 11 |
Average 1st Inns scores | 161 |
Highest total | Jaffna Kings 240/4 |
Lowest total | Dambulla Giants 89/10 |
Pallekele International Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां की पीछे एक बल्लेबाजी पिच है जहां पर हमें T20 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं इस स्टेडियम पर पहली बारी में बल्लेबाजों को जरूर तेज गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती चली जाती है|
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 40 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 248 वहीं दूसरी पारीक औसत स्कोर 200 रन रहा है इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 और में साथ विकेट के नुकसान पर 363 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था वहीं स्टेडियम पर सबसे कम वनडे स्कोर जिंबॉब्वे और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान जिंबॉब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 24 ओवर में ही 70 रन पर ऑल आउट हो गई थी|
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 25 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 168 वहीं दूसरी पारीक औसत स्कोर 149 रन रहा है इस स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की टीम 16 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गई थी|
इस स्टेडियम पर अब तक 10 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 323 रन दूसरी पार्कों की रिपोर्ट 317 रन तीसरी पारी का औसत स्कोर 273 रन नहीं चौथी पारी का औसत स्कोर 241 रन रहा है वही स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 648 रन रहा है यह मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में खेला गया था|
Pallekele International Cricket Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाजी को बेहतरीन देखने को मिलती है इसी के साथ यहां पर गेंदबाजी भी काफी लाजवाब देखने को मिलती है गेंदबाजों में यहां पर तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाजों को बराबर योगदान मिलता हुआ नजर आता है|
खासकर शुरुआती औरों में यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और अच्छा उछाल मिलता हुआ नजर आता है जिसके कारण शुरुआती औरों में बल्लेबाज तेज गेंदबाजों से परेशान होते हुए नजर आते हैं वहीं खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है स्पिनर गेंदबाज भी मुकाबले में आते हुए नजर आते हैं|
Pallekele International Cricket Stadium स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर यदि टॉस फैक्टर की बात करें तो यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना आसान होता है यहां पर आप तक खेले गए 40 से भी ज्यादा वनडे मुकाबले में 15 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी वही 22 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं|
Pallekele International Cricket Stadium TEST Stats :
Total matches | 9 |
Matches won batting first | 4 |
Matches won bowling first | 1 |
Average 1st Inns scores | 323 |
Average 2nd Inns scores | 317 |
Average 3rd Inns scores | 273 |
Average 4th Inns scores | 241 |
Highest total recorded | 648/8 (179 Ov) by SL vs BAN |
Lowest total recorded | 117/10 (34.2 Ov) by SL vs AUS |
Pallekele International Cricket Stadium ODI Stats :
Total matches | 39 |
Matches won batting first | 15 |
Matches won bowling first | 22 |
Average 1st Inns scores | 248 |
Average 2nd Inns scores | 200 |
Highest total recorded | 363/7 (50 Ov) by RSA vs SL |
Lowest total recorded | 70/10 (24.4 Ov) by ZIM vs SL |
Highest score chased | 314/6 (49.4 Ov) by SL vs AFG |
Lowest score defended | 206/9 (36 Ov) by WI vs SL |
Pallekele International Cricket Stadium T20I Stats :
Total matches | 23 |
Matches won batting first | 12 |
Matches won bowling first | 8 |
Average 1st Inns scores | 168 |
Average 2nd Inns scores | 149 |
Highest total recorded | 263/3 (20 Ov) by AUS vs SL |
Lowest total recorded | 88/10 (16 Ov) by NZ vs SL |
Highest score chased | 178/2 (18.4 Ov) by PAK vs BAN |
Lowest score defended | 125/8 (20 Ov) by SL vs NZ |
- Bellerive Oval Hobart Pitch Report In Hindi
- Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report In Hindi
- Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi