Bellerive Oval Hobart Pitch Report In Hindi | Bellerive Oval Hobart पिच रिपोर्ट
Bellerive Oval Hobart Pitch Report In Hindi: Bellerive Oval Hobart स्टेडियम को ब्लंडस्टोन एरिना के नाम से जाना जाता है यह क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया का एक पुराना और खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है .
इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1914 में किया गया था इसके बाद इस स्टेडियम पर पहले इंटरनेशनल मुकाबला 1988 में एक वनडे मुकाबले के रूप में खेला गया यह मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में खेला गया था इस क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 20000 दर्शन एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं.
आज के इस ब्लॉग में हम आपको Bellerive Oval Hobart के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
Bellerive Oval Hobart Pitch Report In Hindi
Bellerive Oval Hobart पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच अक्सर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को समान रूप से मदद करती हुई नजर आती है काश रूप से यहां पर हरी घास और तेज आउटफील्ड अक्सर खेल को रोमांचक बनाए रखती है.
यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए जरूर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है यहां पर बल्लेबाजों को हरी घास और अच्छी उछाल पिच होने के कारण अच्छा मूवमेंट मिलता हुआ नजर आता है जिससे तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं.
लेकिन यदि बल्लेबाज कुछ समय तक रुक कर यहां पर बल्लेबाजी करते हैं तो वह एक बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए नजर आते हैं यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को कोई भी विकेट नहीं मिलती है हालांकि यहां पर अब तक खेलेंगे पिछले लगभग 10 मुकाबले में 56% विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं वही 44% विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने लिए है|
Bellerive Oval Hobart Brisbane BBL Stats :
Bellerive Oval Hobart पर यदि बिग बैश लीग क्रिकेट की बात करें तो यहां पर अब तक बिग बैश लीग के लगभग 57 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत इसको 148 रन रहा है इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग में हाईएस्ट स्कोर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 212 रन रहा है यह मुकाबला BRH vs HBH के बीच में खेला गया था .
वहीं इसी स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर सिडनी और मेलबर्न के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 60-10 (10.4) रहा था इस स्टेडियम पर यदि बिग बैश लीग में टॉस की बात करें तो यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिक मुकाबले जीते हैं|
Bellerive Oval Hobart की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
Bellerive Oval Hobart Pitch Report In Hindi: Bellerive Oval Hobart पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों का बल्लेबाजी करना आसान कार्य नहीं रहता है यहां पर तेज गेंदबाज अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं .
लेकिन यदि बल्लेबाज सही तरीके से रुक कर खेले तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है यहां पर आप तक खेले गए मुकाबले में हमें अच्छा स्कोर भी देखने को मिला है इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण यहां की तेज आउटफिट है जो अक्सर बल्लेबाजों को बड़े शॉट और आसानी से बाउंड्री दिलाने का कार्य करती है कुल मिलाकर यहां पर अब तक खेले गए मुकाबले में एक अच्छा फाइटिंग स्कोर देखने को मिलता है|
Bellerive Oval Hobart पर यदि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बात करें तो यहां पर अब तक T20 इंटरनेशनल की क्रिकेट में लगभग 17 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 144 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन रहा है .
इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन रहा था .
स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 10 विकेट के नुकसान पर 118 रन रहा था|
किस स्टेडियम पर अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 40 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का उसे किसी को 241 रन रहा है वहीं दूसरी पारीक औसत इसको 212 रहा है.
इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था.
इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने 41 ओवर में ऑल आउट होकर केवल 120 रन ही बनाए थे|
स्टेडियम पर यदि इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट पर एक नजर डाले तो यहां पर अब तक 14 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 356 रहा है दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 248 रन रहा है तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 249 रन रहा है वहीं चौथी पारी का एवरेज स्कोर 246 रन रहा है|
स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक टेस्ट मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने 114 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 586 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया था|
Bellerive Oval Hobart की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
Bellerive Oval Hobart जिस प्रकार बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है उसी प्रकार तेज गेंदबाजों के लिए यह पीछे एक वरदान के रूप में साबित होती है यहां की हरी घास तेज गेंदबाजों को एक अच्छा मूवमेंट देने का कार्य करती है .
तेज गेंदबाज अक्सर या पावर प्ले में विकेट निकलते हुए नजर आते हैं कुल मिलाकर तेज गेंदबाज एक अच्छी गेंदबाजी करते हैं वहीं बीच के अवरोह में स्पिनर गेंदबाज भी जलवा दिखाते हुए नजर आते हैं|
Bellerive Oval Hobart स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
Bellerive Oval Hobart टॉस फैक्टरकी बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक अनुकूल फैक्टर माना जाता है क्योंकि यहां पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता है जो बल्लेबाजों को एक छोटे स्कोर पर रोकने का कार्य करता है .
ellerive Oval Hobart Stats
Bellerive Oval Hobart ODI Stats :
कुल मैच | 40 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच | 21 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच | 18 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 241 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 212 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 363/9 (50 Ov) SL vs SCO |
न्यूनतम टीम स्कोर | 120/10 (41.3 Ov) AUS vs PAK |
सबसे बड़ा स्कोर जो चेज किया गया | 321/3 (36.4 Ov) IND vs SL |
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया | 174/9 (50 Ov) SA vs NZ |
Bellerive Oval Hobart Test Stats :
कुल मैच | 14 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते | 9 |
पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते | 3 |
प्रथम पारी का औसत स्कोर | 356 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 248 |
तीसरी पारी का औसत स्कोर | 249 |
चौथी पारी का औसत स्कोर | 246 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 583/4 (114 Ov) AUS vs WI |
न्यूनतम टीम स्कोर | 85/10 (32.5 Ov) AUS vs SA |
Bellerive Oval Hobart T20I Stats :
कुल मैच | 17 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए | 8 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए | 8 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 144 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 134 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 213/4 (20 Ov) AUS vs ENG |
न्यूनतम टीम स्कोर | 118/10 (18.3 Ov) WI vs SCO |
सबसे सफल चेज | 180/4 (19 Ov) IRE vs SCO |
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया | 117/7 (20 Ov) NZW vs AUSW |
Bellerive Oval Hobart BBL Stats :
कुल मैच | 57 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए | 31 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए | 25 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 166 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 148 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 212-3 (20) BRH vs HBH |
न्यूनतम टीम स्कोर | 60-10 (10.4) MLR vs SYS |
Bellerive Oval Hobart WBBL Stats :
कुल मैच | 32 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए | 14 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए | 18 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 137 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 128 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 173/7 HBHW vs PRSW |
न्यूनतम टीम स्कोर | 80-10 (17.2) MR-W vs HB-W |
- Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report In Hindi
- Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
- Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram Pitch Report In Hindi