Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram Pitch Report In Hindi | जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram Pitch Report In Hindi | जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram Pitch Report In Hindi : जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम बांग्लादेश का एक प्रमुख और सुंदर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 2004 में किया गया था इसके बाद इस स्टेडियम पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था|

इस स्टेडियम का नाम बांग्लादेश की सरकार ने ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम रखा लेकिन कुछ समय बाद सरकार की सत्ता में जाते ही नई पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नाम पर बदलकर इस स्टेडियम का नाम रुहुल अमीन रख दिया गया .

लेकिन इसके बाद कुछ समय बाद ही पार्टी दोबारा आकर इस स्टेडियम का नाम फिर से ज़हूर अहमद चौधरी रख दिया यह क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश के चटगांव में स्थित है इस कारण इस स्टेडियम को चटगांव नाम से भी जाना जाता है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

पहला टेस्ट 28 फरवरी-3 मार्च 2006: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
पहला वनडे 25 फरवरी 2006: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
पहला टी20ई 12 फरवरी 2014: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram Pitch Report In Hindi

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के ऊपर एक नजर डाले तो यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच एक संतुलन खेल के लिए जानी जाती है लेकिन यहां की बीच अक्सर गेंदबाजों के सपोर्ट में नजर आती है यहां की पिच हरी घास और धीमी पिच होने के कारण अक्सर यहां पर गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं.

स्पिनर गेंदबाज मुकाबले में शुरू से ही बने हुए रहते हैं वहीं तेज गेंदबाजों को भी पीछे अच्छा खासा स्विमिंग मिलता हुआ नजर आता है. कुल मिलाकर पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल भारी साबित होती है.

यही कारण है कि स्टेडियम पर हमें छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं T20 में यहां पर औसत स्कोर 130 से 150 के बीच में देखा गया है वही वनडे में यहां पर औसत स्कोर 180 से 250 के बीच में देखने को मिलता है|

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram Bangladesh Premier League Stats :

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के बीच कई मुकाबला का प्रतिनिधित्व करता हुआ नजर आता है इस स्टेडियम पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अब तक 70 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं .

इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 170 वहीं दूसरी पारी का औसत किसको लगभग 141 रन के आसपास रहा है वही इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 239 रहा है|

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi:जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी मुश्किल भरी पिच है क्योंकि यहां पर की बीच धीमी और अत्यधिक घास की होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाज हमेशा बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं .

काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज अपनी घूमती हुई गेंद के जाल में फंसा कर बल्लेबाज को सरप्राइज करते हुए नजर आते हैं, यही कारण है कि यहां पर हमें कम स्कोर देखने को मिलता है हालांकि धीमी पिच होने के कारण यहां पर टेस्ट क्रिकेट में एक अच्छा स्कोर भी देखने को मिलता है.
लेकिन यहां पर कोई भी बल्लेबाज यदि कुछ समय रुक कर और अच्छे शॉट का चयन कर खेलते हैं तो वह आसानी से रन भी बन सकता है|

इस स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 28 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारीक औसत स्कोर 223 वहीं दूसरी पारी का औसत इसको 184 रन रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और बांग्लादेश के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था.

वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर जिंबॉब्वे और बांग्लादेश के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान जिंबॉब्वे की टीम 24 ओवर में 44 रन पर ऑल आउट हो गई थी|

स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 मुकाबले के 27 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 145 कहीं दूसरी पारीक औसत स्कूल 123 रन रहा है कुल मिलाकर यहां पर T20 में भी हमें छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं लेकिन यदि इसी स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था.

वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड की टीम को 10 ओवर में 39 रन पर ऑल आउट कर दिया था|

हालांकि इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हमें अच्छा खासा स्कोर देखने को मिलता है यहां पर टेस्ट क्रिकेट में 23 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 273 दूसरी पार्कों से 30 स्कोर 336 तीसरी पारी का औसत स्कोर 233 वही चौथी पारी का औसत स्कोर 221 रन रहा है .

वही स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भी देखने को मिलते हैं इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 713 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था|

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस स्टेडियम पर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है पीछे पर धीमा उछाल और धीमी पिच के साथ-साथ हरी घास होने के कारण यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है.

स्पिनर गेंदबाजों की गेंद यहां पर घूमती हुई नजर आती है जो बल्लेबाजों के काल के रूप में साबित होती है . यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को तो विकेट मिलती ही है लेकिन तेज गेंदबाज भी यहां पर शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को रोक कर रखते हैं

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम स्टेडियम पर यदि टॉस फैक्टर की बात करें तो यहां पर जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है स्पिनर गेंदबाजों के लिए बीच उतनी ही बेहतरीन होती हुई नजर आती है यही कारण है कि यहां पर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिकतर मुकाबले जीते हैं

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram Stats

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram TEST STATS

Total matches 23
Matches won batting first 9
Matches won bowling first 7
Average 1st Inns scores 373
Average 2nd Inns scores 336
Average 3rd Inns scores 233
Average 4th Inns scores 221
Highest total recorded 713/9 (199.3 Ov) by SL vs BAN
Lowest total recorded 119/10 (39.5 Ov) by BAN vs RSA

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram ODI STATS

Total matches 28
Matches won batting first 11
Matches won bowling first 17
Average 1st Inns scores 223
Average 2nd Inns scores 184
Highest total recorded 409/8 (50 Ov) by IND vs BAN
Lowest total recorded 44/10 (24.5 Ov) by ZIM vs BAN
Highest score chased 288/3 (42.1 Ov) by BAN vs ZIM
Lowest score defended 169/9 (43 Ov) by BAN vs AFG

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Chattogram T20 STATS 

Total matches 27
Matches won batting first 14
Matches won bowling first 13
Average 1st Inns scores 145
Average 2nd Inns scores 123
Highest total recorded 207/5 (19.2 Ov) by BAN vs IRE
Lowest total recorded 39/10 (10.3 Ov) by NED vs SL
Highest score chased 190/4 (19.2 Ov) by ENG vs SL
Lowest score defended 120/6 (20 Ov) by BANW vs PAKW

 

Leave a Comment