Boland Park Paarl Pitch Report In Hindi | Boland Park Paarl पिच रिपोर्ट

Boland Park Paarl Pitch Report In Hindi | Boland Park Paarl पिच रिपोर्ट

Boland Park Paarl Pitch Report In Hindi: बोलैंड पार्क खूबसूरत और छोटा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर साउथ अफ्रीका कई इंटरनेशनल मुकाबले के साथ-साथ कई घरेलू मुकाबले भी खेल चुकी है यह क्रिकेट स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के पार्ल शहर में स्थित है जिस कारण इस स्टेडियम को बोलैंड पार्क पार्ल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है|

इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1996 में की गई थी उसे समय इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा और भी कई मुकाबले खेले जाते थे लेकिन वर्तमान में यह केवल क्रिकेट मुकाबले का नेतृत्व ही करता है इस क्रिकेट स्टेडियम कि दर्शकों की क्षमता केवल 10000 की है|

यानी कि यह दक्षिण अफ्रीका के छोटे क्रिकेट स्टेडियम में से एक है यह क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका की घरेलू टीम बोलैंड क्रिकेट टीम और पार्ल रॉयल्स का होम ग्राउंड भी है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Boland Park Paarl के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

  1. 1st International ODI match- 27 January 1997 India vs Zimbabwe
  2. 1st International T20 match -21 January 2022 South Africa vs India
  3. 1st International Women’s Test Match -19–23 March 2002 South Africa vs India
  4. 1st International Women’s ODI match- 24 October 2009 South Africa vs West Indies
  5. 1st International Women’s T20 match -25 October 2009 South Africa vs West Indies

Boland Park Paarl Pitch Report In Hindi

बोलैंड पार्क पार्ल क्रिकेट स्टेडियम यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही खेलों के लिए कुछ विशेष प्रकार की मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर बल्लेबाजी और गेंदबाज दोनों को ही समान रूप से मदद मिलती हुई नजर आती है.

लेकिन बल्लेबाजों की तुलना में यहां पर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है हालांकि यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कम स्कोर देखने को मिले हैं|

यहां पर गेंदबाजी में पहली पारी में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा मूवमेंट मिलता हुआ नजर आता है वहीं दूसरी पारी में यहां पर पिच धीमी हो जाती है जिससे स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|

यहां पर बल्लेबाजी में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एवरेज स्कोर 100 से 150 रन के बीच में रहता है वही वनडे क्रिकेट में यहां पर एवरेज स्कोर150 से 280 के बीच में रहता है|

Boland Park Paarl SA20 Stats :

बोलैंड पार्क पार्ल क्रिकेट स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग का भी नेतृत्व करता हुआ नजर आता है यह sa20 में Paarl Royals का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम पर अब तक साउथ अफ्रीका लीग की 28 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 156 वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 147 रन रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन रहा है यह मुकाबला Paarl Royals vs Durban Super Giants के बीच में खेला गया था |

Boland Park Paarl की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

बोलैंड पार्क पार्ल क्रिकेट स्टेडियम यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी में बल्लेबाजों को मदद मिलती है लेकिन यहां पर हमें काफी कम स्कोर देखने को मिलता है, हालांकि स्टेडियम की तेज आउटफिट और छोटी बाउंड्रीया अक्षर बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद करती है लेकिन फिर भी यहां पर काफी छोटे सपोर्ट देखने को मिलते हैं, यहां पर बल्लेबाजों को अक्सर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर गेंदबाज भी परेशान करते हुए नजर आते हैं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी ही कठिन होती चली जाती है|

बोलैंड पार्क पार्ल क्रिकेट स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में अब तक 10 लगभग 10 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर केवल 130 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर केवल 102 रन ही रहा है यहां पर लोएस्ट स्कोर के साथ-साथ हाईएस्ट स्कोर भी देखने को मिले हैं इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान 20 और में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 173 का एक लक्ष्य खड़ा किया था|

बोलैंड पार्क पार्ल क्रिकेट स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक लगभग 21 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 237 वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 184 की रन रहा है इस दौरान इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए थे जो इस स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर है|

इस स्टेडियम पर अत्यधिक टेस्ट मुकाबला नहीं खेले गए यहां पर अब तक खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में पहली पारी का एवरेज स्कोर 404 दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 266 वही चौथी पारी का एवरेज स्कोर एक 13 रन ही रहा है|

Boland Park Paarl की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

बोलैंड पार्क पार्ल क्रिकेट स्टेडियम पर गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका की अन्य स्टेडियम के समान ही इस स्टेडियम पर भी गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है लेकिन इस स्टेडियम में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है .

यहां पर 53% विकेट तेज गेंदबाज वही 47% विकेट स्पिनर गेंदबाजों को प्राप्त होती है पहली पारी में यहां पर तेज गेंदबाजों को पीछे काफी अच्छा मूवमेंट और उछाल मिलता हुआ नजर आता है जो अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करता हुआ नजर आता है, वही मैच की दूसरी पारी में पिच धीमी होती चली जाती है जिस स्पिनर गेंदबाज मैच में आते हुए नजर आते हैं|

Boland Park Paarl स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

बोलैंड पार्क पार्ल क्रिकेट स्टेडियम पर यदि ठोस फैक्टर की बात करें तो यहां पर टीम पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि यहां पर पहली पारी में पिच से थोड़ी बहुत बल्लेबाजों को मदद मिलती हुई नजर आती है|

Boland Park Paarl Stats

Boland Park Paarl ODI Stats :

total matches 20
Matches won by batting first 9
Matches won by bowling first 10
Average score of first innings 234
Average score of second innings 182
highest team score 353/6 (50 Ov) SA vs BAN
minimum team score 36/10 (18.4 Ov) CAN vs SL
Highest score chased 288/3 (48.1 Ov) SA vs IND
Lowest score defended 204/10 (48.5 Ov) IN vs DOWN

Boland Park Paarl Test Stats :

total matches 1
win matches by batting first 1
average score of first innings 404
Average score of second innings 150
average score of third innings 266
average score of fourth innings 13
highest team score 404/9 (168 Ov) INDW vs SAW
minimum team score 150/10 (83.3 Ov) SAW vs INDW

Boland Park Paarl T20I Stats :

total matches 10
won by batting first 6
won by bowling first 4
Average score of first innings 130
Average score of second innings 102
highest team score 173/9 (20 Ov) AUSW vs NZW
minimum team score 60/10 (15.5 Ov) SLW vs NZW
most successful chase 147/6 (19.5 Ov) ENG vs SA
Lowest score defended 97/10 (19.2 Ov) WIW vs SAW

Boland Park Paarl SA20 Stats :

total matches 28
won by batting first 13
won by bowling first 15
Average score of first innings 156
Average score of second innings 147
highest team score 169/6 Paarl Royals vs Durban Super Giants
minimum team score 81/1 Joburg Super Kings vs Paarl Royals

Leave a Comment