Newlands Cricket Ground, Cape Town Pitch Report In Hindi | Newlands Cricket Ground, Cape Town पिच रिपोर्ट

Newlands Cricket Ground, Cape Town Pitch Report In Hindi | Newlands Cricket Ground, Cape Town पिच रिपोर्ट

Newlands Cricket Ground, Cape Town Pitch Report In Hindi: न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड साउथ अफ्रीका का एक खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है यह स्टेडियम चारों तरफ से पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है जिसके कारण इस स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए एक खूबसूरत नजारा होता है|

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड साउथ अफ्रीका के Cape Town शहर में न्यूलैंड्स गांव में स्थित है इसी गांव के नाम पर इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम भी रखा गया है यह क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1888 में की गई थी|

इस क्रिकेट स्टेडियम की दशक क्षमता लगभग 25000 की है कि स्टेडियम पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला टेस्ट मुकाबले के रूप में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 25 मार्च को 1889 में खेला गया था|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Newlands Cricket Ground, Cape Town के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

  • First International Test Match 25–26 March 1889 South Africa vs England
  • First international ODI match 7 December 1992 South Africa vs India
  • First International T20 match 12 September 2007 Australia vs Zimbabwe
  • 1st International Women’s Test 13–27 January 1961 South Africa v England
  • First International Women’s ODI match 18 October 2009 South Africa vs West Indies
  • First International Women’s T20 match 26 October 2009 South Africa vs West Indies

Newlands Cricket Ground, Cape Town Pitch Report In Hindi

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड के पिच रिपोर्ट कि यदि बात करें तो यहां की पिच पर आसमान अतिरिक्त उछाल और गति के कारण यहां पर अक्सर बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है यही कारण है कि इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में भी छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं|

वहीं गेंदबाजों में यहां पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग और उछाल और गति का अच्छा फायदा मिलता है जिसके कारण तेज गेंदबाज यहां पर सफल साबित होते हुए नजर आते हैं हालांकि स्पिनर गेंदबाजों के लिए भी पीछे कुछ हद तक अनुकूल नजर आती है लेकिन काश रूप से तेज गेंदबाज यहां पर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं|

Newlands Cricket Ground, Cape Town SA20 Stats :

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड साउथ अफ्रीका का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है साथ ही यहां पर साउथ अफ्रीका की T20 लीग भी खेली जाती है इस स्टेडियम पर अब तक साउथ अफ्रीका लीग के 14 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है साथ ही यहां पर गेंदबाजी भी काफी शानदार देखने को मिली है|

इस स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका T20 लीग का औसत स्कोर 150 से 160 के बीच में रहा है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 14 मुकाबले में पहली पारी का एवरेज स्कोर 158 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 148 रन रहा है |

इस स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका लीग में हाईएस्ट स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन रहा है यह मुकाबला Pretoria Capitals vs MI Cape Town के बीच में खेला गया था इस स्टेडियम पर यदि टॉस की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 14 मुकाबले में बराबर अनुपात देखने को मिला है यहां पर 7 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली वही 7 मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं|

Newlands Cricket Ground, Cape Town की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Newlands Cricket Ground, Cape Town Pitch Report In Hindi: Newlands Cricket Ground, Cape Town पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को कुछ खास मदद मिलती हुई नजर नहीं आती है.

बल्लेबाजों को अक्सर तेज गेंदबाजों के सामने सावधानीपूर्वक खेलना पड़ता है लेकिन इस स्टेडियम पर बल्लेबाजों को कुछ प्लस पॉइंट भी मिलते हुए नजर आते हैं खास रूप से स्टेडियम की तेज आउटफील्ड अक्सर बल्लेबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है .

इस स्टेडियम पर वनडे और T20 क्रिकेट की यदि बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी में ठीक-ठाक स्कोर देखने को मिलता है, लेकिन अक्सर यहां पर तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं दूसरी पारी की अपेक्षा यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजी में मदद मिलती हुई नजर आती है|

Newlands Cricket Ground, Cape Town पर यदि वनडे क्रिकेट की बात करें तो यहां पर वनडे क्रिकेट में अब तक 47 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 233 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 188 रन रहा है कुल मिलाकर यहां पर वनडे क्रिकेट में 200 से ढाई सौ के बीच में स्कोर देखने को मिलता है, जो की वनडे क्रिकेट के सबसे काफी कम नजर आता है.

यदि यहां पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 367 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था. वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 43 रन ही बनाए थे|

Newlands Cricket Ground, Cape Town पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में अब तक लगभग 38 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 151 वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 138 रन रहा है कुल मिलाकर यहां पर T20 क्रिकेट में ठीक-ठाक बल्लेबाजी देखने को मिलती है.

इस स्टेडियम पर हमें लोएस्ट स्कोर के साथ-साथ हाईएस्ट स्कोर भी देखने को मिला है इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की महिला टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया था|

Newlands Cricket Ground, Cape Town पर पर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट के भी काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट के लगभग अब तक 61 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 221 रन वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 290 और तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 233 रन नहीं चौथी पारी का एवरेज स्कोर 261 रहा है यानी कि यहां पर टेस्ट क्रिकेट में एक अच्छा बल्लेबाजी स्कोर देखने को मिलता है|

Newlands Cricket Ground, Cape Town की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

Newlands Cricket Ground, Cape Town पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है पिच पर शुरू से ही तेज गेंदबाजों को अच्छा मूवमेंट और स्विंग मिलता हुआ नजर आता है जो अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करने में मददगार साबित होता है .

कुल मिलाकर यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए एक वरदान के रूप में साबित होती है, हालांकि यह बिल्कुल भी नहीं है कि यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती समय के अनुसार पीछे स्पिनर गेंदबाजों के लिए भी विकेट निकलती हुई नजर आती है|

Newlands Cricket Ground, Cape Town स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

Newlands Cricket Ground, Cape Town पर यदि टॉस की बात करें तो यहां पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले गए 47 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 30 मुकाबला वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 16 मुकाबले जीते हैं यानी कि यहां पर वनडे क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अनुकूल माना जाता है|

Newlands Cricket Ground पर अब तक खेले गए 38 इंटरनेशनल T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने 15 वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 21 मुकाबले जीते हैं|

Newlands Cricket Ground Cape Town Stats

Newlands Cricket Ground Cape Town ODI Stats :

total matches 47
Matches won by batting first 30
Matches won by bowling first 16
Average score of first innings 233
Average score of second innings 188
highest team score 367/5 (50 Ov) SA vs SL
minimum team score 43/10 (19.5 Overs) PACK vs WI
Highest score chased 259/3 (47.4 Ov) SA vs ENG
Lowest score defended 140/9 (50 Ov) SA vs WI

Newlands Cricket Ground Cape Town Test Stats :

total matches 60
win matches by batting first 23
win matches by bowling first 25
average score of first innings 325
Average score of second innings 292
average score of third innings 234
average score of fourth innings 163
highest team score 651/10 (154.3 Ov) SA vs AUS
minimum team score 35/10 (22.4 Ov) SA vs ENG

Newlands Cricket Ground Cape Town T20I Stats :

total matches 38
won by batting first 15
won by bowling first 21
Average score of first innings 151
Average score of second innings 138
highest team score 213/5 (20 Ov) ENGW vs PAKW
minimum team score 95/10 (16.3 Ov) IREW vs PAKW
most successful chase 192/1 (17.4 Ov) ENG vs SA
Lowest score defended 119/3 (20 Ov) SAW vs WIW

Newlands Cricket Ground Cape Town SA20 Stats :

total matches 14
won by batting first 7
won by bowling first 7
Average score of first innings 158
Average score of second innings 148
highest team score 182/8, Pretoria Capitals vs MI Cape Town
minimum team score 105/9, Joburg Super Kings vs MI Cape Town

Leave a Comment