Super Sport Park Centurion Pitch Report In Hindi | Super Sport Park Centurion पिच रिपोर्ट

Super Sport Park Centurion Pitch Report In Hindi | Super Sport Park Centurion पिच रिपोर्ट

Super Sport Park Centurion Pitch Report In Hindi: सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका का एक मशहूर क्रिकेट स्टेडियम है, इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1980 के दशक में की गई थी यह क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के Centurion में स्थित है इस कारण इस स्टेडियम को Centurion क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है इस क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की लीग क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला जाता है|

हालांकि यह क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों की क्षमता के अनुसार केवल 22000 दर्शकों का ही है

आज के इस ब्लॉग में हम आपको SuperSport Park Centurion के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

1st International Test Match – 16-20 November 1995 South Africa vs England
1st International ODI match 11 December 1992 South Africa vs India
1st International T20 match 29 March 2009 South Africa vs Australia
1st International Women’s ODI match 13 March 2002 South Africa vs India
1st International Women’s T20 Match 1 February 2018 South Africa vs India

SuperSport Park Centurion Pitch Report In Hindi

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच पिच पीली और दोमट मिट्टी से बनी हुई है जिसके कारण इस पिच में तेजी और उछाल देखने को मिलती है जिसके कारण तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है वहीं बल्लेबाजों को भी रन बनाने में आसानी होती है|

कुल मिलाकर इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो पिच दोनों खेमों में अनुकूल खेल दिखाती हुई नजर आती है काश रूप से यहां पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में काफी आसानी होती है|

स्टेडियम की आउटफील्ड तेज होने के कारण भी बल्लेबाजों को आसानी से रन मिलते हुए नजर आते हैं इस स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात की जाए तो यहां पर 85% से अधिक विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है वहीं 15% के लगभग विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने हासिल की है|

SuperSport Park Centurion SA20 Stats :

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पर यदि साउथ अफ्रीका लीग की बात करें तो यह स्टेडियम साउथ अफ्रीका लीग में Pretoria Capitals का होम ग्राउंड है, इस स्टेडियम पर अब तक साउथ अफ्रीका T20 लीग के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं.

स्टेडियम पर हमें हाईएस्ट स्कोर देखने को मिलता है इस स्टेडियम पर यदि साउथ अफ्रीका T20 लीग के रिकार्ड्स की बात करें तो स्टेडियम पर अब तक 48 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन रहा है ,वहीं दूसरी पारीक औसत स्कोर 162 रन रहा है यानी कि दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी समान रूप से देखने को मिलती है.

इस स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका लीग में हाईएस्ट स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन रहा है यह मुकाबला Durban Super Giants vs Pretoria Capitals के बीच में खेला गया था.

वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 103 रन रहा है यह मुकाबला Pretoria Capitals vs Durban Super Giants के बीच में खेला गया था .

वहीं साउथ अफ्रीका T20 लीग में टॉस रिकॉर्ड की बात की जाए तो यहां पर अब तक खेले गए 48 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबला वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 29 मुकाबले जीते हैं यानी की कुल मिलाकर यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक उपयुक्त विकल्प साबित होता है|

SuperSport Park Centurion की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi: सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है पिच पर अत्यधिक छल होने के कारण यहां पर बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है वहीं तेज आउटफील्ड के कारण भी यहां पर अत्यधिक रन देखने को मिलते हैं यही कारण है कि यहां पर बड़े हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलते हैं|

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पर यदि T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर T20 क्रिकेट के अब तक 16 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 175 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 157 रन रहा है.

कुल मिलाकर यहां पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली है वहीं इसी स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भी काफी शानदार रहा है इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 19 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था यह मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था|

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 65 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 246 रन रही दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 207 रन रहा है यानी कि यहां पर वनडे क्रिकेट में भी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है.

वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां पर हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एक खेले गए एक मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 416 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था वहीं इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर में 10 विकेट के नुकसान पर 117 रन रहा है यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में खेला गया था|

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पर यदि टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट के अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 326 रन दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 320 रन तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 162 रन रहा है.

कुल मिलाकर यहां पर पहली तीन पारियों में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है वहीं से स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 142 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 621 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था|

SuperSport Park Centurion की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज छल और अच्छी स्विंग होने के कारण तेज गेंदबाजों को अच्छा मूवमेंट मिलता हुआ नजर आता है यहां पर पिछले 10 मुकाबले में से 85% विकेट तेज गेंदबाजों ने प्राप्त की है |

वहीं स्पिनर गेंदबाजों ने यहां पर केवल 15% विकेट ही प्राप्त की है कुल मिलाकर इस पिच तेज गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है तेज गेंदबाजों के लिए कार्य और भी मुश्किल होता हुआ नजर आता है|

SuperSport Park Centurion स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पर यदि टॉस फैक्टर की बात करें तो यहां पर T20 क्रिकेट में खेले गए 16 मुकाबले में से आठ मुकाबले पहले बल्लेबाजी वही साथ मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने हासिल किए हैं|
वही वनडे क्रिकेट में अब तक खेले गए 65 मुकाबले में जहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 35 मुकाबले जीते हैं|

Super Sport Centurion Park Stats

Super Sport Centurion Park ODI Stats :

total matches 65
Matches won by batting first 26
Matches won by bowling first 35
Average score of first innings 246
Average score of second innings 207
highest team score 416/5 (50 Ov) SA vs AUS
minimum team score 117/10 (46 Ov) INDW vs AUSW
Highest score chased 319/3 (46.2 Ov) SA vs ENG
Lowest score defended 198/10 (44.3 Ov) AFRICAXI vs ASIAXI

Super Sport Centurion Park Test Stats :

total matches 28
win matches by batting first 13
win matches by bowling first 11
average score of first innings 329
Average score of second innings 316
average score of third innings 230
average score of fourth innings 162
highest team score 621/10 (142.1 Ov) SA vs SL
minimum team score 101/10 (34.4 Ov) ENG vs SA

Super Sport Centurion Park T20I Stats :

total matches 16
won by batting first 8
won by bowling first 7
Average score of first innings 175
Average score of second innings 157
highest team score 259/4 (18.5 Ov) SA vs WI
minimum team score 100/10 (12.2 Ov) SA vs PAK
most successful chase 259/4 (18.5 Ov) SA vs WI
Lowest score defended 126/5 (10 Ov) SA vs SL

Super Sport Centurion Park SA20 Stats :

total matches 48
won by batting first 18
won by bowling first 29
Average score of first innings 160
Average score of second innings 162
highest team score 254/4 Durban Super Giants vs Pretoria Capitals
minimum team score 103/10 Pretoria Capitals vs Durban Super Giants

Leave a Comment