The Wanderers stadium Johannesburg Pitch Report In Hindi | Wanderers stadium Johannesburg पिच रिपोर्ट

The Wanderers stadium Johannesburg Pitch Report In Hindi | Wanderers stadium Johannesburg पिच रिपोर्ट

The Wanderers stadium Johannesburg Pitch Report In Hindi: वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीका का एक प्रसिद्ध और पुराना क्रिकेट स्टेडियम है यह क्रिकेट स्टेडियम 1956 में बनाया गया था यह क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में स्थित है इस शहर के नाम से ही इस क्रिकेट स्टेडियम को जाना जाता है|

इस क्रिकेट स्टेडियम के राइट्स 2020 से 2025 तक इंपीरियल लॉजिस्टिक्स के पास स्थित है इस कारण स्टेडियम को इंपीरियल वांडरर्स (Imperial Wanderers) के नाम से भी जाना जाता है वहीं इसी स्टेडियम में रात के समय में भूतिया नजारे वहीं डरावने वाकया देखने को मिलते हैं जिसके कारण किसी स्टेडियम को बुलरिंग (Bullring) के नाम से भी जाना जाता है|

यह क्रिकेट स्टेडियम अब तक कई इंटरनेशनल मुकाबला का नेतृत्व कर चुका है साथ ही यह साउथ अफ्रीका की घरेलू T20 लीग में जॉबवर्ग सुपर किंग्स का होम ग्राउंड भी है इस स्टेडियम में 34000 दर्शन बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको The Wanderers stadium Johannesburg के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

The Wanderers stadium Johannesburg Pitch Report In Hindi

वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग यहां की पिच संतुलित पिच देखने को मिलती है जो अक्सर बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों को समान रूप से मदद करती हुई नजर आती है यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है जो अक्सर तेज और अत्यधिक उछाल वाली होती है जिससे तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|

वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग पर बल्लेबाज एक अच्छा स्कोर खड़ा करते हुए नजर आते हैं यहां पर बल्लेबाजी में बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, वहीं यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है|

वहीं स्पिनर गेंदबाज भी जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं, इस स्टेडियम पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो T20 क्रिकेट में यहां पर एवरेज स्कोर 160 से 170 रन के बीच में रहता है वही ODI क्रिकेट में यहां पर औसत स्कोर 250 से 280 के बीच में रहता है|

The Wanderers stadium Johannesburg SA20 Stats :

वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग पर साउथ अफ्रीका घरेलू T20 लीग के अब तक लगभग 44 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर पहले पारी का औसत स्कोर 165 रन है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 162 रन रहा है|

वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग पर पर T20 लीग का सबसे अधिक स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन रहा है यह मुकाबला Joburg Super Kings vs MI Cape Town के बीच में खेला गया था .

वहीं इसी स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन रहा है यह मुकाबला MI Cape Town vs Joburg Super Kings के बीच में खेला गया था .

वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग पर पर अब तक खेले गए लीग मुकाबले में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिक मुकाबले जीते हैं यहां पर 44 T20 मुकाबले में से 26 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं|

The Wanderers stadium Johannesburg की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi: वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग पर बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आता है लेकिन यहां पर तेज गेंदबाजों को थोड़ा सतर्क रहकर खेलने की जरूरत होती है वही स्पिनर गेंदबाज भी अपना जलवा भी खेलते हुए नजर आते हैं कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाज यदि टिककर बल्लेबाजी करता है तो एक अच्छा स्कोर खड़ा करता हुआ नजर आता है, यही कारण है कि यहां पर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है, कुल मिलाकर यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है |

वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग पर यदि वनडे क्रिकेट पर एक नजर डालें तो यहां पर वनडे क्रिकेट में 51 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर लगभग 240 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 204 रन रहा है .

स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने जो विकेट के नुकसान पर 438 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था.

वही इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर श्रीलंका और भारत के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम 23 ओवर में ही 109 रन पर ऑल आउट हो गई थी|

T20 क्रिकेट में भी यहां पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं T20 क्रिकेट में यहां पर अब तक 26 इंटरनेशनल T20 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 171 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 145 रन रहा है.

इसी स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका और केन्या के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 260 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था.

वही इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए थे|

स्टेडियम पर अब तक कई टेस्ट मुकाबले भी खेले जा चुके हैं अब तक खेले गए 39 टेस्ट मुकाबले में पहली पारी का एवरेज स्कोर 311 रन रहा है दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 278 रन रहा है तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 254 रन रहा है वही चौथी पारी का एवरेज स्कोर 204 रन रहा है.

इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम में 6 विकेट के नुकसान पर 652 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था|

The Wanderers stadium Johannesburg की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

किंग्समीड डरबन पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी शानदार देखने को मिलती है लाल मिट्टी की पिच होने के कारण पिच में उछाल देखने को मिलता है जो अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करता हुआ नजर आता है कुल मिलाकर यहां पर तेज गेंदबाज अफसर बल्लेबाजों को परेशान करते हैं वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है स्पिनर भी अपना जलवा भी बिखरते हुए नजर आते हैं कुल मिलाकर गेंदबाजों के लिए भी इस पिच से कुछ निकलता हुआ नजर आता है|

The Wanderers stadium Johannesburg स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

किंग्समीड डरबन पर यदि टॉस फैक्टर की बात करें तो वनडे क्रिकेट में 51 मुकाबले में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने किस मुकाबले जीते हैं वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 28 मुकाबले जीते हैं वही T20 में 26 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 13 मुकाबला वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी 13 मुकाबला ही जीते हैं वही टेस्ट क्रिकेट में यहां पर 39 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबला वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में 11 मुकाबले जीते हैं|

The Wanderers stadium Johannesburg Stats

Wanderers Stadium Johannesburg ODI Stats :

total matches 51
Matches won by batting first 21
Matches won by bowling first 28
Average score of first innings 240
Average score of second innings 204
highest team score 438/9 (49.5 Ov) SA vs AUS
minimum team score 109/10 (32.3 Ov) PAK vs SA
Highest score chased 438/9 (49.5 Ov) SA vs AUS
Lowest score defended 149/10 (45 Ov) SA vs ENG

Wanderers Stadium Johannesburg Test Stats :

total matches 39
win matches by batting first 18
win matches by bowling first 11
average score of first innings 311
Average score of second innings 278
average score of third innings 254
average score of fourth innings 204
highest team score 652/7 (146 Ov) AUS vs SA
minimum team score 49/10 (29.1 Ov) PAK vs SA

Wanderers Stadium Johannesburg T20I Stats :

total matches 26
won by batting first 13
won by bowling first 13
Average score of first innings 171
Average score of second innings 145
highest team score 260/6 (20 Ov) SL vs KEN
minimum team score 83/10 (15.5 Ov) BAN vs SL
most successful chase 208/2 (17.4 Ov) SA vs WI

Wanderers Stadium Johannesburg SA20 Stats :

total matches 44
won by batting first 26
won by bowling first 18
Average score of first innings 165
Average score of second innings 162
highest team score 189/6JSK vs MICT
minimum team score 113/10JSK vs MICT

Leave a Comment