Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report In Hindi | Shere Bangla National Stadium पिच रिपोर्ट

Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report In Hindi | Shere Bangla National Stadium पिच रिपोर्ट

Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report In Hindi : शेर -ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश का प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है,जहां पर बांग्लादेश की टीम का इंटरनेशनल मुकाबले के साथ-साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले भी खेलती हुई नजर आती है इस क्रिकेट स्टेडियम को शेर -ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है .

इस स्टेडियम का नाम बंगाली राजनेता एके फजलुल हक के नाम पर रखा गया है, जिन्हें शेर -ए-बांग्ला के नाम से भी जाना जाता था वहीं इसी क्रिकेट स्टेडियम को मीरपुर स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1980 के दशक में की गई थी लेकिन उसे वक्त स्टेडियम में केवल क्रिकेट फुटबॉल ही खेला जाता था लेकिन साल 2004 में इस स्टेडियम को क्रिकेट स्टेडियम बना दिया गया.

इसके बाद इस स्टेडियम में साल 2006 में पहला क्रिकेट इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया इस क्रिकेट स्टेडियम में 25000 दर्शन एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं वहीं यह क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश की राजधानी ढाका से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित मीरपुर शहर से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Shere Bangla National Stadium Dhaka के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

  1. 1st international test match 25 May 2007 Bangladesh vs India
  2. 1st ODI match: 8 March 2006 Bangladesh vs Zimbabwe
  3. 1st International T20 match 11 October 2011 Bangladesh vs West Indies
  4. 1st International Women’s T20 match 11 September 2012 Bangladesh vs South Africa

Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report In Hindi

शेर -ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर पिच रिपोर्ट कि यदि बात करें तो यहां की पिच अक्सर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को एक अच्छा मूवमेंट देने का कार्य करती है लेकिन अक्सर यहां की पिच गेंदबाजों के अनुकूल बनाई जाती है जिससे अक्सर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है .

काश रूप से स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण स्पिनर गेंदबाज यहां पर कारगर रूप से अच्छी बल्लेबाजी करें अच्छी विकेट निकलते हुए नजर आते हैं यहां पर बल्लेबाजों को अक्सर संभलकर खेलने की आवश्यकता होती है शुरुआत में यहां पर तेज खेलने वाले बल्लेबाजों को अक्सर विकेट होने का डर नजर आता है, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है स्पिनर गेंदबाजों के लिए काम उतना ही आसान और बल्लेबाजों के लिए काम उतना ही कठिन होता नजर आता है.

वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में औसत स्कोर लगभग 120 से 150 रन रहा है वही वनडे क्रिकेट में औसत स्कोर 180 से 250 के बीच में ही रहा है कुल मिलाकर यहां पर बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां नजर आती है|

Shere Bangla National Stadium Dhaka Bangladesh Premier League Stats :

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी का औसत स्कोर 140 से 180 के बीच में में रहता है वही गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को किस काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है इसी स्टेडियम पर बांग्लादेश के कई स्पिनरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है साथ ही तेज गेंदबाज भी स्टेडियम पर बवाल मचाते हुए नजर आते हैं|

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम के ऊपर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अब तक लगभग 75 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत इसको 138 रन रहा है कुल मिलाकर यहां पर ठीक-ठाक बल्लेबाजी देखने को मिलती है.

वहीं स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भी देखने को मिले हैं इस स्टेडियम पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हाईएस्ट स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 218 रन रहे हैं यह मुकाबला Khulna Tigers vs Cumilla Warriors के बीच में खेला गया था|

Shere Bangla National Stadium Dhaka BPL Stats :

कुल मैच 75
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए 31
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए 43
पहली पारी का औसत स्कोर 153
दूसरी पारी का औसत स्कोर 138
सर्वोच्च टीम स्कोर 218/2 Khulna Tigers vs Cumilla Warriors
न्यूनतम टीम स्कोर 58/10 Fortune Barishal vs Sylhet Super Stars

Shere Bangla National Stadium Dhaka की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है लेकिन अक्सर यहां पर बल्लेबाजों को स्पिनर गेंदबाजों के साथ-साथ पेज गेंदबाजों का भी सामना करना पड़ता है जो बल्लेबाजों को अक्सर कड़ी चुनौती देते हुए नजर आते हैं इस स्टेडियम पर बल्लेबाजों को कम मदद में मिलती है जिसके कारण यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं|

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में अब तक 133 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर केवल 220 रन वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 190 रन रहा है इस स्टेडियम पर हमें वनडे क्रिकेट में कम स्कोर देखने को मिलते हैं लेकिन यहां पर कई मुकाबले में हाईएस्ट स्कोर भी देखने को मिले हैं.

इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और बांग्लादेश के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 370 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था वहीं इसी स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर भी भारत और बांग्लादेश के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 17 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 58 रन पर ही रोक दिया था|

स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में 70 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 121 रन रहा है यहां पर हाईएस्ट इंटरनेशनल T20 स्कोर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान बांग्लादेश की टीम ने 20 औरों की समाप्ति पर चार विकेट के नुकसान पर 211 रन का एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था|

इस स्टेडियम पर टेस्ट मुकाबले भी खेले जा चुके हैं अब तक 27 से भी ज्यादा खेले गए टेस्ट मुकाबले में पहली पारी का एवरेज स्कोर 327 दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 307 रन तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 237 वाहिका एवरेज इसको 170 रन रहा है कुल मिलाकर यहां पर टेस्ट क्रिकेट में एक अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है .

इसका मुख्य कारण यहां की धीमी पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुकूल होती है वही इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भी काफी शानदार रहा है श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने 187 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 730 रन का एक बड़ा विशाल लक्ष्य बनाया था|

Shere Bangla National Stadium Dhaka की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह स्टेडियम स्पिनर गेंदबाजों का गढ़ माना जाता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण स्पिनर गेंदबाजों की गेंद घूमती हुई नजर आती है जो अक्षर बल्लेबाजों को सतर्क रहने की चेतावनी देती हुई नजर आती है वहीं स्टेडियम तेज गेंदबाजों को भी हल्की मदद देता हुआ नजर आता है, यही कारण है कि स्टेडियम पर हमें बल्लेबाजी में कम स्कोर देखने को मिलते हैं|

Shere Bangla National Stadium Dhaka स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर यदि टॉस फैक्टर की बात करें तो यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक उपयुक्त विकल्प माना जाता है क्योंकि शुरुआत में पीछे स्पिनर गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद देती हुई नजर आती है जिससे सामने वाली बल्लेबाजी टीम को एक छोटे लक्ष्य पर रोक कर दूसरी पारी में लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है|

Shere Bangla National Stadium Dhaka Stats

Shere Bangla National Stadium Dhaka TEST Stats

Total matches 27
Matches won batting first 13
Matches won bowling first 11
Average 1st Inns scores 327
Average 2nd Inns scores 307
Average 3rd Inns scores 237
Average 4th Inns scores 170
Highest total recorded 730/6 (187.5 Ov) by SL vs BAN
Lowest total recorded 87/10 (32 Ov) by BAN vs PAK

Shere Bangla National Stadium Dhaka ODI Stats

Total matches 133
Matches won batting first 59
Matches won bowling first 70
Average 1st Inns scores 220
Average 2nd Inns scores 190
Highest total recorded 370/4 (50 Ov) by IND vs BAN
Lowest total recorded 58/10 (17.4 Ov) by BAN vs IND
Highest score chased 330/4 (47.5 Ov) by IND vs PAK
Lowest score defended 105/10 (25.3 Ov) by IND vs BAN

Shere Bangla National Stadium Dhaka T20 Stats

Total matches 70
Matches won batting first 33
Matches won bowling first 37
Average 1st Inns scores 139
Average 2nd Inns scores 121
Highest total recorded 211/4 (20 Ov) by BAN vs WI
Lowest total recorded 60/10 (16.5 Ov) by NZ vs BAN
Highest score chased 194/4 (16.4 Ov) by SL vs BAN
Lowest score defended 85/10 (19.5 Ov) by RSAW vs BANW

 

Leave a Comment