Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report In Hindi | सिंहली स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट

Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report In Hindi | सिंहली स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट

Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report In Hindi: सिंहली स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो श्रीलंका का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है यह क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय भी है इसे श्रीलंका का लॉर्ड्स भी कहा जाता है इस स्टेडियम का निर्माण 1956 किया गया था|

श्रीलंका की टीम इस क्रिकेट स्टेडियम को अपने प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम के रूप में इस्तेमाल करते हुए नजर आती है जहां पर श्रीलंका घरेलू क्रिकेट के अधिकतर फाइनल मुकाबले भी खेले जाते हैं इस स्टेडियम पर पहले इंटरनेशनल मुकाबला 1982 में खेला गया था |

यह मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में खेला गया था, हालांकि दर्शकों की क्षमता के अनुसार यह स्टेडियम केवल 10000 दर्शकों की क्षमता का है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Sinhalese Sports Club Colombo के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

first international test Sri Lanka vs New Zealand – March 16 – 21, 1984
first international odi England vs Sri Lanka – February 13, 1982
First international T20 Canada vs Ireland – February 03, 2010
first women’s international test
First women’s international ODI Neth Women vs S Lanka (W) – November 25, 1997
First Women’s International T20 Neth Women vs S Lanka (W) – April 24, 2011

Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report In Hindi

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की अभी बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित पीछे नजर आती है लेकिन यहां पर बल्लेबाजों को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ता है, यहां पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को वही पुरानी गेंद से स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आती है, यही कारण है कि यहां पर बल्लेबाज अक्सर रन बनाने में थोड़ी परेशानी का सामना करते हैं|

यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि पहली पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होता है जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पुरानी गेंद के साथ स्पिनर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं|

इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए मुकाबले में 30% विकेट तेज गेंदबाजों ने वहीं 70% विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने प्राप्त किए हैं. यही कारण है कि यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. यहां पर T20 क्रिकेट में औसत स्कोर केवल 100 – 120 के बीच में रहा है वही वनडे क्रिकेट में यहां पर औसत स्कोर 170 से 200 के बीच में रहा है|

Sinhalese Sports Club Colombo की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi:सिंहली स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो स्टेडियम पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें बल्लेबाजी में कम रन देखने को मिलते हैं हालांकि पीछे की पहली पारी में जरूर बल्लेबाजों को मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है |

पुरानी गेंद के साथ स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं लेकिन इस स्टेडियम पर जो भी बल्लेबाज रुक कर सही शॉट का चयन कर बल्लेबाजी करता है तो वह एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है, यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है इसका प्रमुख कारण यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजों के लिए पिच से थोड़े बहुत रन निकलते हुए नजर आते हैं |

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो स्टेडियम पर इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में अब तक लगभग 75 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 200 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 174 रन रहा है इससे बिल्कुल साफ नजर आता है कि जहां पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल भरा कार्य है |

इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो भारत और हांगकांग के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 343 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था |

वहीं इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर जिंबॉब्वे और श्रीलंका के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान जिंबॉब्वे की टीम ने 15 ओवर में 38 रन पर ऑल आउट हो गई थी| इस स्टेडियम पर अब तक लगभग 45 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 325 रन दूसरी पारी का औसत स्कोर 351 ,तीसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 176 वही चौथी पारी का औसत स्कोर 182 रन रहा है.

इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 756 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था. वही टेस्ट क्रिकेट में जहां पर सबसे कम स्कोर श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम 28 ओवर में 81 रन आउट हो गई थी|

Sinhalese Sports Club Colombo की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

ऊपर दिए गए नतीजे से बिल्कुल साफ है कि यह पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों को मदद करती हुई नजर आती है यहां पर पहली पारी में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है लेकिन स्पिनर गेंदबाजों को यहां पर मैच की दोनों ही पारियों में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है .

यही कारण है कि यहां पर 30% विकेट तेज गेंदबाज वही 70% विकेट स्पिनर गेंदबाज लेने में कामयाब रहे हैं और यहां का औसत स्कोर भी काफी कामयाब रहा है हालांकि धीमी गेंदबाजी होने के कारण यहां पर टेस्ट क्रिकेट में जरूर गेंदबाजों को थोड़ा स्ट्रगल करते हुए नजर आते हैं|

Sinhalese Sports Club Colombo स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो स्टेडियम के ऊपर यदि टॉस फैक्टर की बात करें तो यहां पर अब तक खेली गई 45 टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 16 वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 15 मुकाबले जीते हैं.

वही वनडे क्रिकेट में यहां पर अब तक खेले गए 75 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 37 मुकाबले जीते हैं, T20 में भी यहां पर 9 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में तीन वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं|

Sinhalese Sports Club Colombo Stats

Sinhalese Sports Club Colombo TEST Stats

Total matches 45
Matches won batting first 16
Matches won bowling first 15
Average 1st Inns scores 325
Average 2nd Inns scores 351
Average 3rd Inns scores 276
Average 4th Inns scores 182
Highest total recorded 756/5 (185.1 Ov) by SL vs RSA
Lowest total recorded 81/10 (28.1 Ov) by SL vs ENG

Sinhalese Sports Club Colombo ODI Stats

Total matches 75
Matches won batting first 30
Matches won bowling first 37
Average 1st Inns scores 200
Average 2nd Inns scores 174
Highest total recorded 343/5 (50 Ov) by PAK vs HK
Lowest total recorded 38/10 (15.4 Ov) by ZIM vs SL
Highest score chased 290/9 (49.1 Ov) by SL vs WI
Lowest score defended 132/9 (45 Ov) by NEDW vs SLW

Sinhalese Sports Club Colombo T20 Stats

Total matches 9
Matches won batting first 3
Matches won bowling first 5
Average 1st Inns scores 118
Average 2nd Inns scores 106
Highest total recorded 176/3 (20 Ov) by CAN vs IRE
Lowest total recorded 100/10 (18.3 Ov) by BANW vs SLW
Highest score chased 146/4 (19.5 Ov) by BANW vs SLW
Lowest score defended 113/6 (20 Ov) by PAKW vs SLW

Leave a Comment