Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi :सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश का एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जो बांग्लादेश का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 2007 में की गई थी लेकिन इस स्टेडियम पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2014 में खेला गया था |

इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम शुरुआत में सिलहट डिवीजनल क्रिकेट स्टेडियम रखा गया था लेकिन बाद में इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रख दिया गया यह क्रिकेट स्टेडियम 18500 दर्शकों की क्षमता का है इसके अलावा यह क्रिकेट स्टेडियम साल 2014 में महिला और पुरुषों के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी कर चुका है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Sylhet International Cricket Stadium के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|

  • Women’s International Test Match 3–4 November 2018 Bangladesh vs Zimbabwe
  • International ODI Match 14 December 2018 Bangladesh vs West Indies
  • 1st International T20 match 17 March 2014 Ireland vs Zimbabwe
  • First International Women’s T20 match 23 March 2014 Australia vs New Zealand

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पिच रिपोर्ट कि यदि बात करें तो यहां के पीछे अक्सर एक अनुकूल खेल दिखाती हुई नजर आती है जो काश रूप से स्पिनर गेंदबाजों को मदद करती हुई नजर आती है , यहां पर बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, यहां पर नई गेंद से तेज गेंदबाज भी अच्छी विकेट लेने में कामयाब रहते हैं वहीं स्पिनर गेंदबाज के लिए तो यह स्टेडियम एक गढ़ के रूप में माना जाता है|

कुल मिलाकर यहां पर अच्छी गेंदबाजी देखने को मिलती है यही कारण है कि इस स्टेडियम पर T20 में औसत स्कोर 100 से 150 के बीच में रहता है, हालांकि स्टेडियम की बाउंड्री या छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को एक प्लस पॉइंट मिलता हुआ नजर आता है|

Sylhet International Cricket Stadium Bangladesh Premier League Stats :

सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पार्क बांग्लादेश प्रीमियर लीग के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं यहां पर अब तक बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लगभग 40 से भी ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 165 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 154 रन रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 213 रहा है|

कुल मैच
38
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए 19
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए
19
पहली पारी का औसत स्कोर
165
दूसरी पारी का औसत स्कोर 154
सर्वोच्च टीम स्कोर 213/3 KHT vs COV
न्यूनतम टीम स्कोर 92/9 SYL vs RAN

Sylhet International Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi:सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाजों को कम सपोर्ट मिलता है यहां की पिच धीमी होने के कारण बल्लेबाज अत्यधिक गति से रन नहीं बना सकते हैं यही कारण है कि यहां पर हमें इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कम स्कोर देखने को मिले है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पीछे और धीमी होती चली जाती है जो अक्सर बल्लेबाजों को परेशानी में डालती हुई नजर आती है यही कारण है कि यहां पर टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है ताकि एक अच्छा लक्ष्य बनाकर दूसरी पारी में धीमी पिच को काम में लिया जा सके|

Sylhet International Cricket Stadium पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक केवल साथ मुकाबला ही खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर को 278 वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 191 रन रहा है हालांकि स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 349 रहा है यह लक्ष्य बांग्लादेश की टीम ने बनाया था |

वही इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान आयरलैंड की टीम 28 और में 101 रन पर ऑल आउट हो गई थी|

Sylhet International Cricket Stadium पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 50 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान पहली पारी औसत स्कोर 139 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 103 रन रहा है यहां पर हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 और में चार विकेट के नुकसान पर 200 रन का एक बड़ा लक्ष्य बनाया था|

इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में काफी कम मुकाबले खेले गए हैं जहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 296 दूसरी पारी का औसत स्कोर 230 रन रहा है वहीं तीसरी पारी का औसत स्कोर 269 रन रहा है वहीं चौथी का औसत स्कोर 175 रन रहा है वहीं टेस्ट क्रिकेट में यहां पर हाईएस्ट स्कोर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान बांग्लादेश की टीम ने 100 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 338 रन का बड़ा लक्ष्य बनाया था |

Sylhet International Cricket Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?

Sylhet International Cricket Stadium पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां की पिच गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है काश रूप से इस धीमी होने के कारण स्पिनर गेंदबाजों को यहां पर काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है वही खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है स्पिनर गेंदबाज और भी अत्यधिक प्रभावशाली होते हुए नजर आते हैं, वहीं तेज गेंदबाज भी यहां पर नहीं गेंद से विकेट निकाल सकते हैं

Sylhet International Cricket Stadium स्टेडियम पर टॉस फैक्टर

Sylhet International Cricket Stadium पर यदि टॉस फैक्टर की बात करें तो यहां पर जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है स्पिनर गेंदबाजों के लिए बीच उतनी ही बेहतरीन होती हुई नजर आती है यही कारण है कि यहां पर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिकतर मुकाबले जीते हैं

Sylhet International Cricket Stadium TEST  Stats

Total matches 2
Matches won batting first 2
Average 1st Inns scores 296
Average 2nd Inns scores 230
Average 3rd Inns scores 259
Average 4th Inns scores 175
Highest total recorded 338/10 (100.4 Ov) by BAN vs NZ
Lowest total recorded 143/10 (51 Ov) by BAN vs ZIM

Sylhet International Cricket Stadium ODI Stats

Total matches 7
Matches won batting first 4
Matches won bowling first 2
Average 1st Inns scores 278
Average 2nd Inns scores 191
Highest total recorded 349/6 (50 Ov) by BAN vs IRE
Lowest total recorded 101/10 (28.1 Ov) by IRE vs BAN
Highest score chased 202/2 (38.3 Ov) by BAN vs WI
Lowest score defended 322/8 (50 Ov) by BAN vs ZIM

Sylhet International Cricket Stadium T20 Stats

Total matches 48
Matches won batting first 28
Matches won bowling first 20
Average 1st Inns scores 129
Average 2nd Inns scores 103
Highest total recorded 210/4 (20 Ov) by SL vs BAN
Lowest total recorded 33/10 (9.5 Ov) by MLYW vs SLW
Highest score chased 193/4 (13.5 Ov) by NED vs IRE
Lowest score defended 83/5 (18.1 Ov) by SLW vs BANW

 

Leave a Comment