Docklands Stadium Pitch Report In Hindi | डॉकलैंड्स स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
Docklands Stadium Pitch Report In Hindi: डॉकलैंड्स स्टेडियम एक खूबसूरत और बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है जिसे सामान्यतः ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट और बिग बेस के लिए उपयोग में लिया जाता है|
इस स्टेडियम में अब तक ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले गए हैं.डॉकलैंड्स स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में मौजूद है इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 1947 में शुरू किया गया था |
इस स्टेडियम को 407 मिलियन ऑस्ट्रेलिया डॉलर की लागत में बनाया गया जिसके बाद साल 2000 में इस स्टेडियम को डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए खोला गया इसके बाद इस स्टेडियम पर अगस्त 2000 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया|
यह मुकाबला वनडे मुकाबले के रूप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला गया था इस मुकाबले को देखने के लिए 45000 लोग मौजूद थे|
हालांकि यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के बड़े और खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है लेकिन इस स्टेडियम की कमियां देखने को मिली है इसका प्रमुख कारण स्टेडियम की सतह पर फिसलन और कम घास और कठोरता है जो अक्सर खिलाड़ियों को चोटिल करती हुई नजर आती है. लेकिन इसके बाद स्टेडियम मैनेजमेंट ने इस स्टेडियम में लगातार बदलाव कर पिच को खेलने लायक बनाया है|
1997 में निर्माण के वक्त इस स्टेडियम का नाम विक्टोरिया स्टेडियम रखा गया था लेकिन साल 2000 में इस स्टेडियम के नाम को बदलकर Docklands Stadium, Melbourne कर दिया गया इस स्टेडियम को मार्वल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको डॉकलैंड्स स्टेडियम के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
Docklands Stadium Pitch Report In Hindi
डॉकलैंड्स स्टेडियम पर अब तक ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले गए हैं लेकिन अब तक खेले गए T20 और घरेलू मुकाबले में देखा गया है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है, जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाजी बेहतरीन होती चली जाती है|
साथ ही स्टेडियम की तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है इस पिच से गेंदबाजी में बात करें तो तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती हुई नजर आती है |
पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है लेकिन बीच के औरों में स्पिनर गेंदबाज विकेट निकालने का कार्य करते हैं इस स्टेडियम पर औसत स्कोर 160 से 175 के बीच में रहा है|
Docklands Stadium Brisbane BBL Stats :
डॉकलैंड्स स्टेडियम बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग के काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग के अब तक खेले गए साथ मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन रहा है |
वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 155 के लगभग रहा है इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग में हाईएस्ट स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन रहा है वही लोएस्ट स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 57 रन रहा है यह दोनों ही रिकॉर्ड मेलबर्न रेनेगेड्स ने बनाए हैं|
Docklands Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
Docklands Stadium Pitch Report In Hindi: डॉकलैंड्स स्टेडियम की पिच पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है इस पर हमें T20 और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगभग 160 से 170 रन के बीच का लक्ष्य देखने को मिलता है हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस स्टेडियम पर अब तक कोई भी इंटरनेशनल T20 ,टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है |
स्टेडियम की तेज आउटफील्ड है जो अक्सर बल्लेबाजों को आसानी से बाउंड्री लगाने में मदद करती है|
किस स्टेडियम पर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल वनडे मुकाबला ही खेले गए हैं इसी स्टेडियम पर अब तक 12 वनडे मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 253 रन वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 198 रन रहा है ,स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 328 रन रहा है |
Docklands Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
पर्थ स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो पीछे तेज गेंदबाजों के लिए एक अनुकूल पिच मानी जाती है जहां पर तेज गेंदबाजों को अक्सर अतिरिक्त उछाल और स्विंग मिलता हुआ नजर आता है जो बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है|
यहां पर तेज गेंदबाजों का अक्सर बोल वाला नजर आता है, इस स्टेडियम से स्पिनर गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है लेकिन बीच के कुछ ओवर में स्पिनर रन रोक सकते हैं वही स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री भी स्पिनर गेंदबाजों को कुछ विकेट दिलाती हुई नजर आती है|
Docklands Stadium Stats
Docklands Stadium ODI Stats :
Docklands Stadium BBL Stats :
- Total Match Played: 60
- Batting First Won: 28
- Batting Second Won: 32
- Tie: 0
- Avg. Score in 1st bat: 160
- Highest Score: Melbourne Renegades 222/4
- Lowest Score: Melbourne Renegades 57/10