Perth Stadium (Optus Stadium) Pitch Report In Hindi | पर्थ स्टेडियम पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी
Perth Stadium Pitch Report In Hindi : पर्थ स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का एक इंटरनेशनल क्रिकेट का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा और खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 2014 में शुरू किया गया था और साल 2017 में इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हुआ.
इस स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए 21 जनवरी 2018 को 61241 दर्शकों की क्षमता के साथ खोला गया. पर्थ स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच विशेष प्रकार से बनाई जाती है यहां पर पिच बनाई नहीं जाती बल्कि बिछाई जाती है जिसे ड्रॉपइन पिच कहते हैं ऑस्ट्रेलिया में इस प्रकार की पिच का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है|
पर्थ स्टेडियम ऑप्टस स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है यह क्रिकेट स्टेडियम 165m x 130m
वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको पर्थ स्टेडियम के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड साथ ही और भी कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं|
Perth Stadium Pitch Report In Hindi
पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया की अधिकांश पिच की तरह अत्यधिक उछाल और स्विंग वाली देखने को मिलती है जहां प्रकाश रूप से तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है इस स्टेडियम पर बल्लेबाजों को अक्सर तेज गेंदबाजों के प्रहार का सामना करना पड़ता है|
, इस पिच से तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है वहीं स्पिनर गेंदबाजों के लिए भी इसी बीच से कुछ खास मदद नहीं है लेकिन स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री अक्सर स्पिनर गेंदबाजों को भी विकेट दिलाने में मदद करती है|
इस स्टेडियम पर बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा फैक्टर इस स्टेडियम की तेज आउटफील्ड है जो अक्सर बल्लेबाजों की मदद करता हुआ नजर आता है वहीं दूसरी पारी में भी यहां पर बल्लेबाजी करना कुछ हद तक आसान होता हुआ नजर आता है|
हालांकि इस क्रिकेट स्टेडियम पर T20 और वनडे क्रिकेट में ही कम स्कोर देखने को मिलता है लेकिन इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में काफी बड़े स्कोर देखने को मिले हैं वही बिग बैश लीग में भी यहां पर 150 से 170 के बीच का लक्ष्य देखने को मिलता है|
Perth Stadium Brisbane BBL Stats :
पर्थ स्टेडियम बिग बैश लीग में पर्थ का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग में अब तक लगभग 36 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 141 कर रहा है|
लेकिन कुछ मुकाबले में यहां पर हमें हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिले हैं इस स्टेडियम पर बिग बैश लीग में हाईएस्ट स्कोर साथ विकेट के नुकसान पर 203 रन रहा है |
वहीं से स्टेडियम का बिग बैश लीग में सबसे कम स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 69 रन रहा है इस स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 में से 17 मुकाबला वहीं गेंदबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं|
Perth Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी पिच है?
Perth Cricket Ground Pitch Report In Hindi: जैसा कि स्टेडियम के रिकॉर्ड को देखकर बिल्कुल साफ नजर आता है कि यहां पर वनडे और T20 फॉर्मेट क्रिकेट में हमें थोड़े कम स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हमें यहां पर हाईएस्ट स्कोर के मुकाबले देखने को मिले हैं इस स्टेडियम पर तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं|
इस स्टेडियम की पिच में अत्यधिक उछाल और स्विंग होने के कारण अक्सर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के प्रहार का सामना करना पड़ता है इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री अभी अक्सर बल्लेबाजों को अधिक बाउंड्री लगाने से रुकती है. हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पुरानी गेंद के साथ बल्लेबाजी करना उतना ही आसान होता नजर आता है यहां पर पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान कार्य नजर आता है|
पर्थ स्टेडियम पर यदि इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर T20 में अब तक केवल साथ मुकाबला ही खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 133 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन रहा है|
इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 2008 में आए थे वहीं से स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच में खेले गए मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए थे इस स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक सफल chased 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रहा है|
पर्थ स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में अब तक लगभग पांच मुकाबले ही खेले गए हैं इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 178 वहीं दूसरी पारीक औसत इसको 177 रन रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम ने 47 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे|
पर्थ स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा स्कोर देखने को मिलता है इसी स्टेडियम पर अब तक खेले गए तीन टेस्ट मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 446 रन वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 244 रन रहा है तीसरी पारी का औसत स्कोर 214 रन में चौथी पारी का औसत स्कोर 214 रन रहा है|
इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बनाए थे|
Perth Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए कैसी पिच है?
पर्थ स्टेडियम पर यदि गेंदबाजी की बात करें तो पीछे तेज गेंदबाजों के लिए एक अनुकूल पिच मानी जाती है जहां पर तेज गेंदबाजों को अक्सर अतिरिक्त उछाल और स्विंग मिलता हुआ नजर आता है जो बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है यहां पर तेज गेंदबाजों का अक्सर बोल वाला नजर आता है|
इस स्टेडियम से स्पिनर गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है लेकिन बीच के कुछ ओवर में स्पिनर रन रोक सकते हैं वही स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री भी स्पिनर गेंदबाजों को कुछ विकेट दिलाती हुई नजर आती है|
पर्थ स्टेडियम पर टॉस फैक्टर
इस स्टेडियम पर टॉस जीतना भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है इसी स्टेडियम पर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में अब तक खेले गए सात मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने पांच मुकाबले में जीत हासिल की है|
वही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां पर खेले गए लगभग पांच मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम में चार मुकाबले जीते हैं यानी कि यहां पर वनडे और T20 क्रिकेट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है|
बिग बैश लीग में यहां पर अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान पहले बल्लेबाजी का नेट वाली टीम में 17 वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले में जीत हासिल की है|
Perth Stadium T20I Stats :
total matches | 7 |
won by batting first | 2 |
won by bowling first | 5 |
Average score of first innings | 133 |
Average score of second innings | 134 |
highest team score | 208/6 (20 Ov) ENG vs AUS |
minimum team score | 112/10 (19.4 Ov) AFG vs ENG |
most successful chase | 158/3 (16.3 Ov) AUS vs SL |
Lowest score defended | 130/8 (20 Ov) ZIM vs PAK |
Perth Stadium ODI Stats :
total matches | 5 |
Matches won by batting first | 1 |
Matches won by bowling first | 4 |
Average score of first innings | 178 |
Average score of second innings | 177 |
highest team score | 259/10 (47.4 Ov) ENG vs AUS |
minimum team score | 152/10 (38.1 Ov) AUS vs RSA |
Highest score chased | 185/6 (59.5 Ov) NZW vs AUSW |
Lowest score defended | 259/10 (47.4 Ov) ENG vs AUS |
Perth Stadium WBBL Stats :
total matches | 3 |
won by batting first | 2 |
won by bowling first | 1 |
Average score of first innings | 144 |
Average score of second innings | 131 |
highest team score | 148/2 PSW vs STW |
minimum team score | 121/8 STW vs PSW |
Perth Stadium Test Stats :
total matches | 3 |
win matches by batting first | 3 |
average score of first innings | 446 |
Average score of second innings | 244 |
average score of third innings | 214 |
average score of fourth innings | 214 |
highest team score | 598/4 (152.4 Overs) AUS vs WI |
minimum team score | 140/10 (56 Ov) IND vs AUS |
Perth Stadium BBL Stats :
total matches | 33 |
won by batting first | 17 |
won by bowling first | 16 |
Average score of first innings | 165 |
Average score of second innings | 145 |
highest team score | 213/3 PS vs BH |
minimum team score | 86/10 vs PS vs MS |
- Bellerive Oval Hobart Pitch Report In Hindi
- Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report In Hindi
- Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi